रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 29वें मैच में बारिश ने बाधा डाल दी। पहले धीमी फिर तेज हुई बारिश के कारण निर्धारित समय टॉस भी नहीं हो सका। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी । हल्की बारिश शुरू हुई तो टॉस तय समय से 10 मिनट बाद कराने का फैसला लिया गया। लेकिन फिर बारिश तेज हो गई और मैच को बिना एक गेंद डाले भी रद्द घोषित कर दिया गया। बेंगलोर की टीम आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे है। वहीं सनराइजर्स की टीम तीसरे स्थान पर है। बेंगलोर को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करारी हार मिली थी। प्लेआॅफ में जगह बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को अपने सभी मैच जीतना था। इस मैच के रद्द हो जाने से बेंगलूरु को निराशा हाथ लगी है। टूर्नामेंट में आरसीबी पहले ही अपने पांच मुकाबले हार चुकी है। इस मैच के रद्द होने से प्लेआॅफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
गौरतलब है कि पिछले मैच में बैंगलोर की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आइपीएल इतिहास के सबसे कम स्कोर (49) पर समेट दिया था। कोलकाता ने वो मैच 82 रन से जीता था। बैंगलोर की टीम उस कलंक से बाहर निकलते हुए अपने घर में वापसी करना चाहती थी लेकिन बारिश ने ऐसा होने नहीं दिया। अब बैंगलोर की टीम अंक तालिका में 8 मैचों में 5 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। वहीं, हैदराबाद की टीम 8 मैचों में 9 अंक लेकर तीसरे पायदान पर है।वैसे सनराइजर्स हैदराबाद भी इस समय पांचवें स्थान पर है और उसके हिस्से चार जीत ही हैं। पिछले साल वह चैंपियन रही थी। ऐसे में वह भी थोड़ी चिंतित होगी। सनराइसर्ज के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, राशिद खान, मोहम्मद सिराज और मोएजिज हेनरिक्स शानदार फॉर्म में हैं। आखिरी मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 177 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए उन्होंने पुणे को परेशान कर दिया था। हालांकि महेंद्र सिंह धौनी की बेहतरीन पारी के कारण वह मैच नहीं जीत सके थे। सनराइजर्स को भी घर से बाहर मिली यह लगातार तीसरी हार थी।