हैदराबाद में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच का आज (10 फरवरी) दूसरा दिन है। बांग्लादेश की टीम खेलने उतर गई है। इससे पहले भारत ने 687 रन बनाकर अपनी पहली पारी को घोषित कर दिया था। भारत ने छह विकेट गंवाकर यह रन बनाए। भारत का छठा विकेट अश्विन के रूप में गिरा था। उससे पहले विराट कोहली ने दोहरा शतक जमाया। फिर वह आउट हो गए। उन्होंने 204 रन बनाए। उनसे पहले चौथे विकेट के रूप में अजिंक्य रहाणे आउट हुए। उन्होंने 82 रन बनाए। कल पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 356 रन बना लिए थे।
लाइव स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें
India vs Bangladesh – इस टेस्ट मैच में भारत की ओर से तीन लोगों ने शतक मारे। इसमें विराट कोहली का दोहरा शतक, रिद्धिमान साहा का शतक और मुरली विजय के 108 रन शामिल हैं।

