विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर पिछले सात में से छह मैच जीतने वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और बल्लेबाजों के योगदान के सहारे लीग में टॉप पर रहने वाली गुजरात लायन्स आईपीएल नौ के पहले क्वालीफायर्स में मंगलवार को आमने सामने होंगी। आईपीएल में पहली बार भाग ले रहे लायन्स ने लीग चरण में 14 में से नौ मैच जीतकर 18 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। आरसीबी ने आखिरी दौर में न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वह आठ मैचों में जीत से 16 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहा।

आरसीबी और लायन्स के बीच विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली टीम को खिताबी मुकाबले में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स और केकेआर के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी।

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करेंः

लाइव अपडेटः-

-गुजरात ने आरसीबी को दिया 159 रनों का टारगेट

-गुजरात लायन्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 158 रन बनाए।

-आरसीबी ने जीता टॉस, गुजरात को दिया बल्लेबाजी का न्योता

टीम:-
रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु-
विराट कोहली (कप्तान), वरूण आरोन, अबु नेचिम, एस अरविंद, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चाहल, एबी डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, ट्रेनिस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, अक्षय कर्णेवार, सरफराज खान, विक्रमजीत मलिक, मंदीप सिंह, हर्षल पटेल, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, विकास टोकस, शेन वाटसन, डेविड विसे, क्रिस जोर्डन, तबरेज शम्सी।

गुजरात लायन्स-
सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैकुलम, आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, जेम्स फाकनर, इशान किशन, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, शिविल कौशिक, सरबजीत लड्ढा, अमित मिश्रा, अक्षदीप नाथ, ड्वेन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, शादाब जकाती, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे और एंड्रयू टाये।