IPL 2019, CSK vs KXIP: चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई की टीम ने 22 रनों से इस मैच को जीत लिया। चेन्नई की ये चौथी जीत है। इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने तेजी से रन नहीं बनाए लेकिन आखिरी ओवरों में एमएस धोनी और रायडू की तूफानी पारी के चलते सीएसके ने पंजाब को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में हरभजन ने गेल और मयंक दोनों को आउट कर दिया लेकिन इसके बाद सरफराज और केएल राहुल के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और दोनों ने फिफ्टी लगाई लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। एक समय लग रहा था कि पंजाब इस मैच को आसानी से जीत जाएगा लेकिन रनों की रफ्तार इतनी धीमी थी कि पंजाब इसे चेज नहीं कर सका है।
[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190255″ ]
Highlights
केएल राहुल-सरफराज के अर्धशतक के बाद भी पंजाब को चेन्नई की टीम ने 22 रनों से करारी हार दी है। चेन्नई जीत की पटरी पर लौट गया है।
पंजाब को अब इस मैच में जीत के लिए 12 गेंदों में 39 रनों की दरकार है। सरफराज और मिलर की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
पंजाब को अभी जीत के लिए 18 गेंद में 46 रनों की जरूरत है। केएल राहुल और सरफराज से आतिशी पारी की उम्मीद होगी।
मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी करते हुए सरफराज ने कमाल का अर्धशतक पूरा कर लिया है। इनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
केएल राहुल धोनी का शिकार बन गए थे लेकिन बेल्स ही नहीं गिरी जिसके चलते केएल राहुल बच गए। 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर अभी 96 पर पहुंच गया है।
पंजाब को अभी मैच में जीत के लिए 54 गेंद में 86 रनों की दरकार है। अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं केएल राहुल और सरफऱाज।
केएल राहुल और सरफराज के बीच अब 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। 9 ओवर के बाद अब पंजाब का स्कोर 67 पर पहुंच गया है।
5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल ने कमाल का छक्का जड़ा है। अब टीम का स्कोर 35 पर पहुंच गया है। अच्छी लय में दिख रहे हैं केएल राहुल।
दूसरे ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद अब सरफराज मैदान में आ गए हैं। पंजाब को एक साझेदारी की दरकार होगी।
दूसरा ओवर लेकर आए हैं हरभजन सिंह और इस ओवर में गेल ने चौथी ही गेंद में गेल को आउट कर दिया है। 7 के स्कोर पर पंजाब को पहला झटका लगा है।
161 के जवाब में उतरने जा रही पंजाब की टीम को एक ठोस शुरुआत दिखानी होगी जिसका दारोमदार पंंजाब के सलामी बल्लेबाजों पर होगा। वहीं, सीएसके लगातार विकेट चटकाना चाहेगी।
पंजाब को सीएसके ने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि पंजाब आखिर इसे कैसे हासिल करती है।
रायडू ने 20वें ओवर की पहली गेदं पर पहला छक्का जड़ दिया है। टीम का स्कोर 150 के पार चला गया है।
18 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई की टीम ने केवल 127 रन ही बनाए हैं। अब देखना होगा कि 12 गेंद पर सीएसके कितना बड़ा स्कोर खड़ती है।
16 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके का स्कोर अभी केवल 110 रन है। अब देखना होगा कि आखिर 24 गेंद में सीएसके कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है। धोनी से तूफानी पारी की दरकार होगी।
लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटककर अश्विन अपने हैट्रिक की ओर हैं। पहले प्लेसिस आउट हुए उसके बाद रैना भी आउट हो गए है। हालांकि रायडू ने हैट्रिक के मौके को गंवा दिया है।
14वें ओवर में सीएसके की टीम ने प्लेसिलस और रैना के बीच कमाल की साझेदारी के चलते 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। अब इन दोनों बल्लेबाजों की नजर विराट स्कोर की ओर होगी।
12 ओवर के बाद अब सीएसके ने एक विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 48 गेंदों में सीएसके कितने और रन जोड़ती है।
12 ओवर के बाद अब सीएसके ने एक विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 48 गेंदों में सीएसके कितने और रन जोड़ती है।
10 ओवर के बाद सीएसके की टीम ने एक विकेट गंवाकर71 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिरी 60 गेंदों में सीएसके कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है।
वाटसन के आउट होने के बाद अब सुरेश रैना मैदान में आ गए हैं। 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अभी 60-1 है। रैना-प्लेसिस की जोड़ी मैदान में है।
मैच का 7वां ओवर लेकर एम अश्विन आए थे और इस ओवर में वाटसन और प्लेसिस की जोड़ी ने कुल 1 रन बंटोरे। 7 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अब 55 रन है।
5 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम 50 के आंकडे़ के करीब आ गई है। वाटसन और प्लेसिस दोनों अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर प्लेसिस ने इस इनिंग का पहला छक्का जड़ दिया है। टीम का स्कोर अब 26 पर पहुंच गया है।
शमी के पहले ओवर में सीएसके ने 4 रन बंटोरे थे और दूसरा ओवर अब लेकर अश्विन आए थे। और इस ओवर की दूसरी गेंद पर वाटसन ने चौका जड़ दिया है। दो ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अब 10 पर पहुंच गया है।
इस बेहद अहम मुकाबले के लिए अब दोनों टीमें मैदान में आ गई हैं। वाटसन और प्लेसिस की जोड़ी अब मैदान में आ गई है।
इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर चेन्नई किस रणनीति के तहत मैदान में बल्लेबाजी करने उतरती है। सलामी बल्लेबाजी पर रहेगी नजर।
लोकेश राहुल (w), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (c), एंड्रयू टाय, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी