IPL 2019, CSK vs KXIP: चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शनिवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई की टीम ने 22 रनों से इस मैच को जीत लिया। चेन्नई की ये चौथी जीत है। इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने तेजी से रन नहीं बनाए लेकिन आखिरी ओवरों में एमएस धोनी और रायडू की तूफानी पारी के चलते सीएसके ने पंजाब को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर में हरभजन ने गेल और मयंक दोनों को आउट कर दिया लेकिन इसके बाद सरफराज और केएल राहुल के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और दोनों ने फिफ्टी लगाई लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। एक समय लग रहा था कि पंजाब इस मैच को आसानी से जीत जाएगा लेकिन रनों की रफ्तार इतनी धीमी थी कि पंजाब इसे चेज नहीं कर सका है।

[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190255″ ]

Live Blog

19:38 (IST)06 Apr 2019
पंजाब को मिली हार

केएल राहुल-सरफराज के अर्धशतक के बाद भी पंजाब को चेन्नई की टीम ने 22 रनों से करारी हार दी है। चेन्नई जीत की पटरी पर लौट गया है।

19:24 (IST)06 Apr 2019
12 गेंद में चाहिए 39 रन

पंजाब को अब इस मैच में जीत के लिए 12 गेंदों में 39 रनों की दरकार है। सरफराज और मिलर की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।

19:16 (IST)06 Apr 2019
18 गेंद में चाहिए 46 रन

पंजाब को अभी जीत के लिए 18 गेंद में 46 रनों की जरूरत है। केएल राहुल और सरफराज से आतिशी पारी की उम्मीद होगी। 

19:07 (IST)06 Apr 2019
सरफराज का अर्धशतक हुआ पूरा

मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी करते हुए सरफराज ने कमाल का अर्धशतक पूरा कर लिया है। इनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

18:59 (IST)06 Apr 2019
बाल-बाल बचे केएल राहुल

केएल राहुल धोनी का शिकार बन गए थे लेकिन बेल्स ही नहीं गिरी जिसके चलते केएल राहुल बच गए। 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर अभी 96 पर पहुंच गया है।

18:49 (IST)06 Apr 2019
54 गेंद में चाहिए 86 रन

पंजाब को अभी मैच में जीत के लिए 54 गेंद में 86 रनों की दरकार है। अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं केएल राहुल और सरफऱाज।

18:40 (IST)06 Apr 2019
अर्धशतकीय साझेदारी हुई पूरी

केएल राहुल और सरफराज के बीच अब 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। 9 ओवर के बाद अब पंजाब का स्कोर 67 पर पहुंच गया है। 

18:24 (IST)06 Apr 2019
केएल राहुल का पहला छक्का

5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल ने कमाल का छक्का जड़ा है। अब टीम का स्कोर 35 पर पहुंच गया है। अच्छी लय में दिख रहे हैं केएल राहुल।

18:13 (IST)06 Apr 2019
सरफराज मैदान में

दूसरे ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद अब सरफराज मैदान में आ गए हैं। पंजाब को एक साझेदारी की दरकार होगी। 

18:08 (IST)06 Apr 2019
हरभजन सिंह ने गेल को किया आउट

दूसरा ओवर लेकर आए हैं हरभजन सिंह और इस ओवर में गेल ने चौथी ही गेंद में गेल को आउट कर दिया है। 7 के स्कोर पर पंजाब को पहला झटका लगा है।

17:59 (IST)06 Apr 2019
पंजाब को करनी होगी ठोस शुरुआत

161 के जवाब में उतरने जा रही पंजाब की टीम को एक ठोस शुरुआत दिखानी होगी जिसका दारोमदार पंंजाब के सलामी बल्लेबाजों पर होगा। वहीं, सीएसके लगातार विकेट चटकाना चाहेगी। 

17:45 (IST)06 Apr 2019
जीत के लिए बनाने होंगे 161 रन

पंजाब को सीएसके ने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया है। अब देखना होगा कि पंजाब आखिर इसे कैसे हासिल करती है।

17:40 (IST)06 Apr 2019
रायडू ने भी जड़ा छक्का

रायडू ने 20वें ओवर की पहली गेदं पर पहला छक्का जड़ दिया है। टीम का स्कोर 150 के पार चला गया है। 

17:30 (IST)06 Apr 2019
18 ओवर के बाद सीएसके

18 ओवर का खेल हो चुका है और चेन्नई की टीम ने केवल 127 रन ही बनाए हैं। अब देखना होगा कि 12 गेंद पर सीएसके कितना बड़ा स्कोर खड़ती है। 

17:22 (IST)06 Apr 2019
सीएसके के पास 24 गेंद और

16 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके का स्कोर अभी केवल 110 रन है। अब देखना होगा कि आखिर 24 गेंद में सीएसके कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है। धोनी से तूफानी पारी की दरकार होगी। 

17:09 (IST)06 Apr 2019
अश्विन हैट्रिक की ओर

लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटककर अश्विन अपने हैट्रिक की ओर हैं। पहले प्लेसिस आउट हुए उसके बाद रैना भी आउट हो गए है। हालांकि रायडू ने हैट्रिक के मौके को गंवा दिया है।

17:04 (IST)06 Apr 2019
100 रन पूरे

14वें ओवर में सीएसके की टीम ने प्लेसिलस और रैना के बीच कमाल की साझेदारी के चलते 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। अब इन दोनों बल्लेबाजों की नजर विराट स्कोर की ओर होगी। 

16:58 (IST)06 Apr 2019
12 ओवर के बाद सीएसके

12 ओवर के बाद अब सीएसके ने एक विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 48 गेंदों में सीएसके कितने और रन जोड़ती है।

16:58 (IST)06 Apr 2019
12 ओवर के बाद सीएसके

12 ओवर के बाद अब सीएसके ने एक विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 48 गेंदों में सीएसके कितने और रन जोड़ती है।

16:50 (IST)06 Apr 2019
10 ओवर के बाद सीएसके

10 ओवर के बाद सीएसके की टीम ने एक विकेट गंवाकर71 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिरी 60 गेंदों में सीएसके कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है।

16:41 (IST)06 Apr 2019
रैना मैदान में

वाटसन के आउट होने के बाद अब सुरेश रैना मैदान में आ गए हैं। 8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अभी 60-1 है। रैना-प्लेसिस की जोड़ी मैदान में है। 

16:36 (IST)06 Apr 2019
एम अश्विन के हांथ में गेंद

मैच का 7वां ओवर लेकर एम अश्विन आए थे और इस ओवर में वाटसन और प्लेसिस की जोड़ी ने कुल 1 रन बंटोरे। 7 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अब 55 रन है।

16:24 (IST)06 Apr 2019
सीएसके की अच्छी शुरुआत

5 ओवर का खेल हो चुका है और सीएसके की टीम 50 के आंकडे़ के करीब आ गई है। वाटसन और प्लेसिस दोनों अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

16:14 (IST)06 Apr 2019
प्लेसिस का पहला छक्का

तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर प्लेसिस ने इस इनिंग का पहला छक्का जड़ दिया है। टीम का स्कोर अब 26 पर पहुंच गया है। 

16:09 (IST)06 Apr 2019
कप्तान अश्विन के हांथ में दूसरा ओवर

शमी  के पहले ओवर में सीएसके ने 4 रन बंटोरे थे और दूसरा ओवर अब लेकर अश्विन आए थे। और इस ओवर की दूसरी गेंद पर वाटसन ने चौका जड़ दिया है। दो ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अब 10 पर पहुंच गया है।

15:58 (IST)06 Apr 2019
दोनों टीमें मैदान में

इस बेहद अहम मुकाबले के लिए अब दोनों टीमें मैदान में आ गई हैं। वाटसन और प्लेसिस की जोड़ी अब मैदान में आ गई है।

15:44 (IST)06 Apr 2019
दमदार शुरुआत पर होगी चेन्नई की नजर

इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर चेन्नई किस रणनीति के तहत मैदान में बल्लेबाजी करने उतरती है। सलामी बल्लेबाजी पर रहेगी नजर।

15:38 (IST)06 Apr 2019
पंजाब की प्लेइंग इलेवन

लोकेश राहुल (w), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (c), एंड्रयू टाय, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी