कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स आज आमने सामने हैं। मुंबई इंडियंस की कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कोलकाता की शुरुआत ठीक नहीं रही और शुरुआती ओवर में हीं रोबिन उथप्पा आउट हो गए। इसके बाद कप्तान गंभीर और मनीष पांड्ये ने पारी संभाली। दोनों ने तेजी से रन बनाने शुरु किए। कोलकाता का दूसरा विकेट 121 रनों पर गिरा। मनीष ने 52 की पारी खेली वहीं कप्तान गंभीर ने 64 रन बनाए। आखिरी ओवर में रसेल ने तेजी से रन बनाए। मुंबई इंडियंस को जीतने के लिए 188 रन बनाने होंगे। मुंबई की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मॅक्लेनघन रहे। मॅक्लेनघन ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके।
Live Cricket Scorecard: Kolkata (KKR) vs Mumbai (MI) CLICK HERE
Live Cricket Updates: KKR vs MI:3
कुछ ही देर मुंबई के ओपनर्स क्रीज पर आएंगे।
20 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 187/5
19 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 180/4
गंभीर बने पांड्या के शिकार 52 गेंदों पर 64 रनों बनाए
18 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 170/2
17 गेंदों पर रसेल ने बनाए 36 रन
मॅक्लेनघन ने मुंबई इंडियंस को दिलाई तीसरी सफलता रसेल आउट
17 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 163/2
ओवर की आखिरी गेंद पर रसेल ने बुमराह को जड़ा छक्का
बुमराह ने गंभीर का कैच छोड़ा
16 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 151/2
पांचवी गेंद पर एक और चौका
16 ओवर की पहली ही गेंद पर रसेल ने हरभजन को जड़ा छक्का
15 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 138/2
रसेल आएं हैं खेलने, रसेल ने इस ओवर में साउदी को जड़े दो छक्के
14 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 122/2
मनीष ने 29 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली हैं, हरभजन की गेंद पर उन्हें कैच थमा बैठे मनीष
कोलकाता नाइटराइडर्स को दूसरा झटका मनीष पांडे बने हरभजन सिंह का शिकार
13 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 118/1
मनीष पांड्य का भी हॉफ सेंचुरी पूरी, 27 गेंदों पर 52 रन
12 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 108/1
गंभीर की हॉफ सेंचुरी पूरी, 39 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली
11 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 99/1
गंभीर ने ओवर चौथी गेंद पर जड़ा छक्का
सुचित आएं हैं 11 वां ओवर कराने, मनीष ने जड़ा छक्का
10 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 81/1
35 गेंदों पर 57 रन की साझेदारी
मनीष पांडे ने जड़ा छक्का
हरभजन गेंदबाजी के लिए आए हैं
9ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 71/1
8 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 58/1
शर्मा ने गंभीर का कैट टपकाया
7 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 52/1
मनीष पांड्य ने पांड्या को जड़ा छक्का
पांड्या की पहली दो गेंदों पर दो रन
हार्दिक पांड्या को लगाया गया है गेंदबाजी के लिए
6 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 40/1
मनीष पांडे और गंभीर है इस समय क्रीज पर
5 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 34/1
साउदी की दो गेंदों पर गंभीर के दो चौके
चार ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 22/1
10 गेंदों पर 8 रन बना कर उथप्पा आउट
मॅक्लेनघन ने उथप्पा को कराया कैच, नाइटराइडर्स को पहला झटका
मॅक्लेनघन करा रहे हैं चौथा ओवर
तीन ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 19/0
साउदी करा रहे हैं ओवर
उथप्पा ने जड़ा चौका
गंभीर ने जड़ा चौका
दो ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 6/0
दूसरा ओवर करने बुमराह आएं हैं
पहले ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 3/0
टिम साउदी करा रहे हैं पहला ओवर
गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा ने शुरु की पारी
बस कुछ ही देर में कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर्स क्रीज पर होंगे।
.@KKRiders Playing XI #KKRvMI #IPL pic.twitter.com/ayFp6UMHkE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2016
.@mipaltan Playing XI #KKRvMI #IPL pic.twitter.com/QIQBf5PDg9
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2016
#Earthquake in Guwahati. Tremors felt in Calcutta. Empty press box at #EdenGardens. #KKRvMI pic.twitter.com/zQJSOa3fG5
— Shamik Chakrabarty (@shamik100) April 13, 2016
दोनों टीमों इस प्रकार है
कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, कोलिन मुनरो, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, जॉन हेस्टिंग्स, कुलदीप यादव और ब्रैड हॉग।
मुंबई इंडियन्स : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जोस बटलर, अंबाती रायुडू, कीरॉन पोलार्ड, हरभजन सिंह, जगदीश सुचित, टिम साउदी, मिचेल मॅक्लेनघन और जसप्रीत बुमराह।