अपने बल्लेबाजों की संतुलित पारियों के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। घर में दिल्ली की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। हैदराबाद ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुभवी भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (70) और मोएजिज हेनरिक्स (25) की शानदार नाबाद साझेदारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, जिसे दिल्ली ने 19.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर हासिल किया।

दिल्ली की अपने घर में खेले गए तीसरे मैच में यह दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था लेकिन दूसरे मैच में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। खास बात यह है कि घर वापसी दिल्ली के लिए शुभ रही है क्योंकि उसे अब तक कुल तीन जीत मिली है और इसमे से दो घर में मिली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (24) और कार्यकारी कप्तान करुण नायर (39) ने 40 रन ही जोड़े थे कि मोहम्मद सिराज ने सैमसन को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कर दिल्ली का पहला विकेट गिराया। सैमसन के आउट होने के बाद नायर ने ऋषभ पंत (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 72 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर बड़ा शॉट खेल रहे नायर को सिद्धार्थ कौल की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने लपका। करुण ने अपनी पारी में 20 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए।

करुण के पवेलियन लौटने के बाद श्रेयस अय्यर (33) के साथ ऋषभ ने तीसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 के पार पहुंचाया लेकिन मोहम्मद सिराज ने पंत को बोल्ड कर इस साझेदारी को भी तोड़ दिया। पंत जब आउट हुए, तब टीम का स्कोर 109 था। उन्होंने अपनी पारी 20 गेंदों का सामना कर चार चौके औ? एक छक्का लगाया। इसके बाद, श्रेयस ने कोरी एंडरसन (नाबाद 41) के साथ 25 रनों की साझेदारी कर दिल्ली के लिए जीत को आसान बनाने का प्रयास किया। 148 के कुल योग पर भुवनेश्वर कुमार को सिराज के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। श्रेयस के आउट होने के बाद एंडरसन और क्रिस मौरिस (नाबाद 15) ने कोई और विकेट गंवाए बिना असंभव से लग रहे लक्ष्य को निर्धारित से कम ओवरों में समय में हासिल कर दिल्ली को जीत दिलाई। इस पारी में हैदराबाद के लिए सिराज ने दो विकेट लिए, वहीं भुवनेश्वर और कौल को एक-एक सफलता हासिल हुई।

इससे पहले, अनुभवी भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (नाबाद 70) और मोएजिज हेनरिक्स (नाबाद 25) की शानदार नाबाद साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 40वें मैच में मंगलवार को दिल्ली डेयडेविल्स के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा। फिरोजशाह कोटला मैदान पर जारी इस मैच में दिल्ली के खराब क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। कप्तान डेविड वॉर्नर (30) और शिखर धवन (28) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दी। इसी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने वॉर्नर को बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

इसके बाद केन विलियमसन (24) ने धवन के साथ हैदराबाद की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन अमित मिश्रा ने श्रेयस अय्यर के हाथों धवन को कैच आउट कर टीम का दूसरा विकेट गिराया। धवन के आउट होने के बाद विलियमसन और भारत के अनुभवी बल्लेबाज युवराज ने टीम के खाते में 17 रन ही जोड़े थे कि 12वें ओवर की चौथी गेंद पर शॉट मारने की प्रयास में विलियमसन क्रिस मौरिस के हाथों लपके गए। हैदराबाद की पारी को आगे बढ़ाने के लिए युवराज का साथ देने आए हेनरिक्स ने निर्धारित समय तक कोई और विकेट गिराए बिना 93 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को 185 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अपनी पारी में खेली गईं 41 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया।

इस बीच, 17वें ओवर के दौरान सैमसन के पास मौरिस की गेंद पर युवराज को लपककर इस साझेदारी को तोड़ने का अच्छा अवसर था, लेकिन गेंद के हाथों से फिसलने के साथ ही सैमसन के हाथों से हैदराबाद के चौथे बल्लेबाज को पवेलियन भेजने का मौका भी चूक गया। दिल्ली के लिए शमी ने दो, जबकि मिश्रा ने एक विकेट लिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने आठ टीमों की तालिका में गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पछाड़ते हुए छठा स्थान हासिल किया है। वह सातवें स्थान पर पहुंची गुजरात से नेट रन रेट के आधार पर आगे है। इससे दिल्ली की प्लेऑफ में बने रहने की संभावनाएं अब भी बरकरार हैं। दिल्ली के लिए दो विकेट लेने वाले शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

[matchcode-to-post id=”ddsh05022017183417″]

यहां पढ़ें LIVE IPL Delhi Daredevils vs Sunrisers Hyderabad Match Cricket Score, T20

11:24 PM: सिद्धार्थ कौल दिल्ली की पारी का 19वां ओवर डाल रहे हैं। उनके ओवर की पहली दो गेंदों पर दो रन बने हैं। तीसरी गेंद पर कोरे एंडरसन ने सिंगल लिया है। चौथी गेंद पर क्रिस मोरिस ने छक्का जड़ दिया है। पांचवीं गेंद पर सिंगल बना है। आखिरी गेंद पर भी कोरे एंडरसन ने एक रन लेकर, स्ट्राइक अपने पास रखी है और स्कोर बराबर कर दिया है। दिल्ली को 6 गेंद में एक रन बनाना है।

11:19 PM: दिल्ली को मैच जीतने के लिए 12 गेंदों में 12 रन बनाने हैं। कोरे एंडरसन 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। क्रिस मोरिस उनका साथ निभा रहे हैं।

11:11 PM: श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद क्रिस मोरिस बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए हैं। दिल्ली को जीत के लिए 24 गेंद में 38 रन बनाने हैं।

11:07 PM: भुवनेश्वर कुमार ने श्रेयस अय्यर को 33 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच करा कर दिल्ली के चौथे विकेट का पतन किया। दिल्ली को जीत के लिए 24 गेंदों में 38 रन बनाने हैं। कोरे एंडरसन क्रीज पर हैं।

11:02 PM: 15वें ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 142/3, जीत के लिए 30 गेंदों में 44 रन बनाने हैं। कोरे एंडरसन और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।

10:53 PM: 13वें ओवर की समाप्ति पर दिल्ली ने 125/3 रन बना लिए हैं। मैच जीतने के लिए 42 गेंदों में 61 रन और बनाने हैं। श्रेयस अय्यर के साथ कोरे एंडरसन क्रीज पर मौजूद हैं।

10:49 PM: मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरी सफलता दिलायी। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रिषभ पंत को 34 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। पंत के आउट होने के बाद कोरे एंडरसन क्रीज पर आए हैं। श्रेयस अय्यर दूसरे छोर पर मौजूद हैं। 12 ओवर की सामप्ति पर दिल्ली का स्कोर 109/3, मैच जीतने के लिए 48 गेंदों में 77 रन बनाने हैं।

10:41 PM: 10 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 96/2, दिल्ली को मैच जीतने के लिए 60 गेंदों में 90 रन और बनाने हैं। रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर की जोड़ी क्रीज पर है।

10:36 PM: दिल्ली डेयरडेविल्स ने 9 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। रिषभ पंत 14 और श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

10:30 PM: सिद्धार्थ कौल ने करुण नायर को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करा कर दिल्ली के दूसरे विकेट का पतन किया। नायर ने 39 रन बनाए।

10:24 PM: 7 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 70-1, जीत के लिए 78 गेंदों में 116 रन और बनाने हैं। करुण नायर 38 और रिषभ पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

10:22 PM: 6 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 62-1, करुण नायर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। रिषभ पंत उनका साथ दे रहे हैं। मैच जीतने के लिए दिल्ली को 83 गेंदों में 120 रन और बनाने हैं।

10:14 PM: पांचवें ओवर की समाप्ति पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने संजू सैमसन का विकेट गवांकर 46 रन बनाए हैं। करुण नायर 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। रिषभ पंत उनका साथ निभा रहे हैं।

10:10 PM: मोहम्मद सिराज ने संजू सैमसन को शिखर धवन के हाथों कैच करा कर दिल्ली को पहला झटका दिया। सैमसन ने आउट होने से पहले 19 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए।

10:09 PM: चार ओवर की समाप्ति पर दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 40/0, संजू सैमसन 24 और करुण नायर 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

10:03 PM: भुवनेश्वर कुमार दिल्ली की पारी का तीसरा ओवर डाल रहे हैं। उनके ओवर की पहली चार गेंदों पर एक चौके के साथ कुल 9 रन बने हैं। संजू सैमसन ने तीसरी गेंद पर चौका जड़ा था। आखिरी गेंद पर भी सैमसन ने चौका जड़ा। भुवनेश्वर के इस ओवर में कुल 15 रन बने। तीन ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 28-0, सैमसन 23 और नायर 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

9:59 PM: मोहम्मद सिराज दिल्ली की पारी का दूसरा ओवर डाल रहे हैं। उनके ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन ने छक्का जड़ा, दूसरी गेंद पर सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर करुण नायर ने चौका जड़ दिया। अगली तीन गेंदों पर सिर्फ 2 रन बने। दूसरे ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 16-0

9:54 PM: दिल्ली की पारी शुरू हो चुकी है। करुण नायर और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत की। उनके पहले ओवर में सिर्फ 3 रन बने।

9:37 PM: कगिसो रबाडा सनराइजर्स की पारी का आखिरी ओवर डाल रहे हैं। उनके ओवर की पहली गेंद नो बॉल थी, जिस पर युवराज ने चौका जड़ दिया। पहली लेजिटमेट गेंद पर कोई रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर युवराज ने फिर चौका जड़ा। तीसरी गेंद पर एक रन बना। चौथी गेंद पर भी आॅनरीकेज ने एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर युवराज ने चौका जड़ा। अंतिम गेंद पर भी उन्होंने रबाडा के सिर के उपर से चौका जड़ दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गवांकर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। युवराज सिंह 41 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली। आॅनरीकेज भी 18 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

9:30 PM: युवराज सिंह ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 19वें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 166/3, क्रिस मोरिस के इस ओवर में 13 रन बने। युवराज 53 और आॅनरीकेज 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

9:28 PM: 18वें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 153/3, कगिसो रबाडा के इस ओवर में 20 रन बने। 19वां ओवर क्रिस मोरिस डाल रहे हैं।

9:22 PM: 17 ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 133/3, युवराज सिंह 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। मोइज़ेज आॅनरीकेज 12 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

9:17 PM: 16वें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 126/3, युवराज सिंह 28 और मोइज़ेज आॅनरीकेज़ 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

9:08 PM: सनराइजर्स की पारी के पंद्रह ओवर समाप्त हो चुके हैं। स्कोर 114/3, हेनरिक्स 7 और युवराज 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

9:04 PM: 14वें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 106/3, मोइज़ेज हेनरिक्स 5 और युवराज सिंह 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

8:56 PM: मोहम्मद शमी ने केन विलियम्सन को 24 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्रिस मोरिस के हाथों कैच आउट करा कर सनराइजर्स के तीसरे विकेट का पतन किया। 12 ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 93-3, युवराज सिंह और मोइज़ेज आॅनरीकेज की जोड़ी क्रीज पर है।

8:51 PM: ग्यारहवें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स का स्कोर 90-2, केन विलियम्सन 23 और युवराज सिंह 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

8:46 PM: अमित मिश्रा ने सनराइजर्स की पारी का 9वां ओवर डाला। उन्होंने शिखर धवन को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करा कर दिल्ली को दूसरी सफलता दिलायी। शिखर धवन ने 17 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए।

8:34 PM: आठ ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 75/1, केन विलियम्सन 13 और शिखर धवन 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

8:27 PM: डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद केन विलियम्सन क्रीज पर आए हैं। मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर में रन 17 खर्चे और वॉर्नर का विकेट लिया। 6 ओवर की समाप्ति पर ​सनराईजर्स का स्कोर 66/1

8:22 PM: करुण नायर ने मोहम्मद शमी को छठा ओवर डालने के लिए बुलाया है। उनके ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर ने चौका जड़ दिया है। अगली गेंद पर मोहम्मद शमी डेविड वॉर्नर का विकेट उखाड़ दिया।

8:20 PM: कगिसो रबाडा ​सनराइजर्स की पारी का 5वां ओवर डाल रहे हैं। पहली चार गेंदों में उन्होंने 7 रन दे दिए हैं। डेविड वॉर्नर ने उनके ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा। रबाडा के इस ओर में 9 रन बने। दिल्ली का स्कोर 5 ओवर की समाप्ति पर 49 रन।

8:17 PM: क्रिस मोरिस ने ​सनराइजर्स की पारी का चौथा ओवर डाला। इस ओवर में शिखर धवन ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बटोरे। 4 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 40/0

8:12 PM: तीसरे ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 25/0, डेविड वॉर्नर 17 और शिखर धवन 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

8:08 PM: कगिसो रबाडा के ओवर में शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने एक एक चौ​का लगाया। इस आवेर में 11 रन बने। वॉर्नर 10 और धवन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8:05 PM: पहले ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 4 रन। कगिसो रबाडा हैदराबाद की पारी का दूसरा ओवर डाल रहे हैं।

8:03 PM: सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू हो चुकी है। डेविड वॉर्नर और शिखर धवन की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए जयंत यादव ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। जहीर खान चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, उनके स्थान पर करुण नायर टीम की कमान संभाल रहे हैं।

7:55 PM: मैच शुरू होने से पहले वॉर्मअप करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर। वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। एसआरएच ने उस मैच में केकेआर को हरा दिया था।

दोनों टीमों की अंतिम एकादश

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियम्सन, मोइज़ेज हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हूडा, नमन ओझा (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज।

दिल्ली डेयरडेविल्स: संजू सैमसन, करुण नायर(कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर)ए कोरे एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस मोरिस, जयंत यादव, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी।