हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करन का फैसला लिया। भुवनेश्वर कुमार शुरुआती ओवरों में ही गेल को सिर्फ 1 रन के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद डिविलियर्स और कोहली ने पारी को संभाला और दोनों ने तेजी से रन जोड़े। चैलेंजर्स का दूसरा विकेट 16 वें ओवर में 163 रन के स्कोर पर गिरा। इसके डिविलियर्स भी कुछ समय बाद मुस्ताफिजुर का शिकार बन गये। पारी के आखिरी ओवर में सरफराज ने तेजी से रन जोड़े और सिर्फ 10 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए और नाबाद रहे। हैदराबाद को मैच जितने के लिए 228 रन का लक्ष्य मिला है। हैदराबाद की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मुस्ताफिजुर ही रहे। मुस्ताफिजुर ने चार ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके। भुवनेश्वर और करन शर्मा दोनों आज बहुत महंगे साबित हुए। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 55 रन और मुस्ताफिजुर रहमान ने चार ओवर में 57 रन खर्च किए।

LIVE SCORECARD: RCB vs SRH (click here)

 Live Updates:

चार ओवर के बाद हैदराबाद सनराइजर्स का स्कोर 38/1

तीन ओवर के बाद हैदराबाद सनराइजर्स का स्कोर 35/0

पहले ओवर के बाद हैदराबाद सनराइजर्स का स्कोर 12/0

धवन और वार्नर बल्लेबाजी कर रहे हैं

हैदराबाद की पारी शुरू

20 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 227/4

सरफराज नौ गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं

19 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 214/4

इस ओर में 28 रन

भुवनेश्वर के इस ओवर में तीन चौके और एक छक्का

जाधव और सरफराज क्रीज पर हैं

18 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 186/4

वॉटसन भी आउट, दोनों मुस्ताफिजुर के शिकार बने

डिविलियर्स कैच आउट, 42 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली

17 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 183/2

16 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 164/2

51 गेंदों पर 75 रन की पारी खेल कोहली वापस

कोहली को भुवनेश्वर ने किया बोल्ड, रॉयल्स चैलेंजर्स को दूसरा झटका

15 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 156/1

14 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 140/1

13 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 126/1

12 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 111/1

कोहली का हॉफ सेंचुरी पूरी

डिविलियर्स और कोहली के बीच 61 गेंदों पर 96 रनों की साझेदारी

11 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 99/1

10 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 88/1

9 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 73/1

8 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 61/1

कोहली ने जड़ा चौका

7 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 52/1

6 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 49/1

5 ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 43/1

डिविलियर्स और कोहली क्रीज पर

भुवनेश्वर को इस ओवर में दो चौके और एक छक्का

चार ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 27/1

नेहरा के इस ओवर में दौ चौकें एक छक्का

तीन ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 12/1

मुस्ताफिजुर रहमान करा रहे हैं तीसरा ओवर

दूसरे ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 8/1

भुवनेश्वर कुमार के हाथों में गेंद, गेल बोल्ड

पहले ओवर के बाद रॉयल्स चैलेंजर्स का स्कोर 5/0

कोहली क्रीज पर

आशीष नेहरा बोलिंग करा रहे हैं

गोल और कोहली कर रहे हैं ओपनिंग

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर के ओपनर क्रीज पर

टीमें :

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, केन रिचर्डसन, सैमुएल बद्री, ट्रेविस हेड, प्रवीण दुबे, विक्रमजीत मलिक, इकबाल अब्दुल्ला, सचिन बेबी, अक्षय कारनेवार, विकास टोकस, के.एल. राहुल, परवेज रसूल, अबु नेचीम, हर्षल पटेल, एस.अरविन्द, वरुण एरॉन, याजुवेन्द्र चहल, अब्राहम डिविलियर्स, डेविड वीज, एडम मिलने, क्रिस गेल।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, रिकी भुई, ट्रेंट बाउल्ट, मोइसिस हेनरिक, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, मुस्ताफिजुर रहमान, नमन ओझा, करन शर्मा, त्रिमालसेट्टी सुमन, युवराज सिंह, आशीष नेहरा, अशीष रेड्डी, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, भुवनेश्वर कुमार, इयोन मोर्गन, विजय शंकर, बरिंदर सरन, आदित्य तारे, केन विलियमसन।