चार टैस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच किंगस्टन के सबीना पार्क मैदान पर खेला जा रहा है।

पहले टेस्ट में शानदार जीत से उत्साहित भारतीय टीम शनिवार (30 जुलाई) से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में अनुभवहीन वेस्टइंडीज टीम पर अपना दबदबा बरकरार रखने के इरादे से उतरी भारतीय टीम ने 2016-17 सत्र की उम्दा शुरुआत करते हुए उपमहाद्वीप के बाहर सबसे बड़ी जीत दर्ज की जब एंटीगा में वेस्टइंडीज को एक पारी और 92 रन से हराया।

Live Cricket Score India vs West Indies

टीम इंडिया के लिए चुनौती आसान नहीं:

इस बार मेज़बान टीम से पार पाना आसान नहीं होगी क्योंकि सबीना पार्क में हरी भरी पिच भारत का इंतजार करेगी जबकि एंटीगा में धीमी पिच थी जिस पर मैच चार दिन के भीतर खत्म हो गया था। पिछले रिकॉर्ड को देखें तो 2008 के बाद यहां कोई भी टेस्ट पांच दिन तक नहीं चला है। उसके बाद से यहां हुए पांचों टेस्ट चार दिन के भीतर खत्म हो गए जिनमें से एक 2011 में भारत ने 63 रन से जीता था। वेस्टइंडीज ने 2015 में यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और वह मैच चौथे दिन लंच तक ही चला था।

मुरली विजय दूसरे टेस्ट से बाहर:

भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां सबीना पार्क में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। एंटीगा में हुए शुरुआती टेस्ट में उनके अंगूठे में चोट लग गयी थी। एंटीगा टेस्ट के पहले दिन चोट के बाद वह वेस्टइंडीज की दो पारियों के दौरान मैदान पर नहीं उतरे थे। इससे बेंगलुरु के बल्लेबाज लोकेश राहुल को कैरेबियाई सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट खेलने मौका मिल सकता है जिन्होंने दोनों अभ्यास मैचों में अर्धशतक जमाए थे।

बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बिछायी गयी हरियाली पिच पर और अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा। कोहली ने कहा कि मेहमान टीम के बल्लेबाज सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ किसी भी तरह की तेजी और उछाल का सामना करने के लिए तैयार हैं और उनकी टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे होने के लिए जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।