भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार (22 जुलाई) को यहां अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाकर समाप्त घोषित की। भारत का यह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उसने 2006 में ग्रोस आइलेट में आठ विकेट पर 588 रन बनाये थे। भारतीय पारी का आकर्षण कप्तान विराट कोहली की 200 रन की पारी रही। वह विदेशी सरजमीं पर दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनके अलावा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन बनाये। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 168 रन की साझेदारी की।
कैरेबियाई आक्रमण बेहद कमजोर रहा और यहां तक कि आठवें नंबर के बल्लेबाज अमित मिश्रा (53) भी अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। मोहम्मद शमी 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से कामचलाऊ ऑफ स्पिनर क्रएग ब्रेथवेट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 65 रन देकर तीन विकेट लिए। लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने 163 रन देकर तीन विकेट जबकि तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल ने 65 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
भारत पहली पारी:
मुरली विजय का क्रेग ब्रेथवेट बो गैब्रियल 07
शिखर धवन पगबाधा बो बिशू 84
चेतेश्वर पुजारा का क्रेग ब्रेथवेट बो बिशू 16
विराट कोहली बो गैब्रियल 200
अजिंक्य रहाणे का ब्रावो बो बिशू 22
रविचंद्रन अश्विन का गैब्रियल बो क्रेग ब्रेथवेट 113
रिद्विमान साहा स्टं डोरिच बो क्रेए ब्रेथवेट 40
अमित मिश्रा का होल्डर बो क्रेग ब्रेथवेट 53
मोहम्मद शमी नाबाद 17
अतिरिक्त 14
कुल : 161.5 ओवर में, आठ विकेट पर समाप्त घोषित : 566
विकेट पतन : 1-14, 2-74, 3-179, 4-236, 5-404, 6-475, 7-526, 8-566
गेंदबाजी
गैब्रियल 21-5-61-2
होल्डर 24-4-83-0
कार्लोस ब्रेथवेट 225-5-80-0
चेज 34-3-102-0
बिशू 43-1-163-3
क्रेग ब्रेथवेट 14.5-1-65-3
