अमेरिकी सरजमीं पर दो टी20 मैचों की सिरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को एक रन से हराकर सिरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा था। इंडीज की ओर से सबसे ज़्यादा ई. लुइस ने 48 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 79 रन, आंद्रे रसेल ने 22 और पोलार्ड ने 22 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट और मोहम्मद शमी ने एक खिलाड़ी को आउट किया। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के अंतिम एकादश में शिखर धवन को नहीं रखा गया है। वेस्टइंडीज टीम के लिए बुरी ख़बर है कि उनके धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल मैच में नहीं खेल रहे हैं। टॉस के वक्त वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने मैच में गेल के न खेलने की पुष्टि करते हुए कहा कि वे (गेल) चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे।
दो मैचों की सिरीज़: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले दो दिन दो टी20 मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम अमेरिका में पहली बार कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेल रही है। कैरेबियाई सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम यहां पहुंची है। टी20 टीम की कमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। ये मैच ब्रोवार्ड रीजनल पार्क पर खेले जा रहे हैं जो अमेरिका में एकमात्र आईसीसी से मान्यता प्राप्त वनडे स्टेडियम है। इस पर पिछले महीने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के छह मैच हो चुके हैं।
तीसरा ओवर: जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं गेंदबाजी, दूसरी गेंद पर लुइस ने लिए दो रन, तीसरी गेंद पर जड़ा चौका, चौथी गेंद पर फिर दो रन, पांचवीं गेंद पर एक रन
दूसरा ओवर: दूसरे ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज़ 24 रन/0, जॉनसन चार्ल्स (21 रन) और एविन लुइस (02 रन), चौथी गेंद पर चार्ल्स ने जड़ा चौका, दूसरी गेंद पर लुइस के बल्ले से एक रन, भुनेश्वर कुमार कर रहे हैं गेंदबाजी
पहला ओवर: पहले ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज़ 17 रन/0, जॉनसन चार्ल्स (15 रन) और एविन लुइस (1 रन), आखिरी गेंद पर चार्ल्स ने चौके से खत्म किया ओवर, पांचवीं गेंद पर एविन लुइस का एक रन, चौथे गेंद पर चार्ल्स के बल्ले से एक रन, तीसरी गेंद पर चौका, दूसरी गेंद पर जॉनसन चार्ल्स का छक्का, जॉनसन चार्ल्स और एविन लुइस बल्लेबाजी पर, मोहम्मद शमी कर रहे हैं भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, रोहित शर्मा, शिखर धवन, स्टुअर्ट बिन्नी , उमेश यादव, विराट कोहली।
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, जासन होल्डर, जानसन चार्ल्स, कीरोन पोलार्ड, लैंडल सिमंस, मर्लान सैमुअल्स, सैमुअल बद्री, सुनील नारायण।

