भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने चौथे दिन अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। जीत के लिए 434 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 37 ओवर में  4 विकेट 93 रन बना लिए हैं। फिलहाल ल्यूक रोंची 38 और मिशेल सैंटनर 08 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड को अभी भी जीत के लिए 341 रनों की दरकार है और उसके 6 विकेट शेष हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को रविचंद्रन अश्विन ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर मार्टिन गुप्टिल (5 गेंद में 00 रन) को मुरली विजय के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज टाम लाथम (15 गेंद में 2 रन) भी चलते बने। वे अश्विन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड को अश्विन ने तीसरा झटका दिया जब उनकी गेंद केन विलियमसन (59 गेंद में 25 रन) की पैर से जा टकराई और वे  एलबीडब्ल्यू हो गए। इसे बाद रोस टेलर भी 17 रन (36 गेंद में) के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए।

इससे पहले रविवार (25 सितंबर) को भारत ने अपनी पारी 377 रन (5 विकेट) पर घोषित कर दी। पारी घोषित होने के वक्त रोहित शर्मा 68 और रविंद्र जडेजा 50 रन पर खेल रहे थे। भारत का आखिरी और पांचवा विकेट अजिंक्य रहाण के रूप में गिरा। वह 40 के निजी स्कोर पर आउट हुए। भारत ने चौथा विकेट 71वें ओवर की तीसरी गेंद पर गंवाया जब चेतेश्वर पुजारा (152 गेंद  में 78 रन) सोढ़ी की गेंद को टेलर के हाथों में खेल बैठे। चौथे नंबर पर बल्लबाजी करने कप्तान विराट कोहली पहली पारी की तरह इस बार भी अपने बल्ले से कुछ खास जौहर नहीं दिखा सके और महज 18 रन (40 गेंद में) बनाकर चलते बने। उन्हें क्रेग ने सोढ़ी के हाथों कैच आउट करवाया। वह 18 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का दूसरा वेकेट मुरली विजय के रूप में गिरा। वह 76 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले मैच के तीसरे दिन बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बीच नौ विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 262 रन पर समेटने के बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के नाबाद अर्धशतकों से दूसरी पारी में एक विकेट पर 159 रन बनाकर कुल बढ़त 215 रन तक पहुंचाते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली थी। ग्रीन पार्क की पिच पर तीसरे दिन मिल रहे टर्न और उछाल का फायदा उठाते हुए जडेजा (73 रन पर पांच विकेट) ने एक ओवर में तीन विकेट सहित कुल पांच विकेट चटकाए जबकि अश्विन (93 रन पर चार विकेट) ने चार विकेट हासिल किए जिससे न्यूजीलैंड की टीम 95.5 ओवर में 262 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में 318 रन बनाने वाले भारत ने 56 रन की बढ़त हासिल की थी।

Live Scorecard, India vs New Zealand, Kanpur Test, day 4