लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन यानी एलएलसी 2024 की शुरुआत शुक्रवार 20 सितंबर से हुई। टूर्नामेंट का पहला मैच जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर कोणार्क सूर्या ओडिशा और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला गया। इरफान पठान की अगुआई वाली कोणार्क सूर्या ओडिशा ने रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन मणिपाल टाइगर्स को 2 रन से हरा दिया।

मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। कोणार्क सूर्या ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 104 रन बनाए। मणिपाल टाइगर्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 102 रन ही बना पाई। मणिपाल टाइगर्स की ओर से उसके 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाये। अनुरीत सिंह 9 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉबिन उथप्पा, सोलोमन माइर खाता भी नहीं खोल पाए।

मनोज तिवारी 2, सौरभ तिवारी 5 और एंजेलो परेरा 5 रन बनाकर आउट हुए। असेला गुणारत्ने ने 13, डेनियल क्रिश्चियन ने 30 और ओबस पिएनार ने 34 रन की पारी खेली। कोणार्क सूर्या की ओर से शाहबाज नदीम, विनय कुमार, दिलशान मुनावीरा ने 2-2 विकेट लिये। इरफान पठान और बेन लाफलिन ने 1-1 विकेट लिये।

मणिपाल टाइगर्स की पारी

इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज उथप्पा डक पर आउट हो गए तो वहीं मायर ने भी जीरो पर अपना विकेट गंवा दिया। मनोज तिवारी भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मनोज तिवारी के बाद सौरव तिवारी ने भी 5 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। परेरा ने 5 रन की पारी खेली और उनका काम मनुवीरा तमाम कर दिया।

कोणार्क सूर्या की पारी

इस टीम की बल्लेबाजी पहली पारी में पूरी तरह से लड़खड़ा गई और मणिपाल टाइगर्स की गेंदबाजी धारदार रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज रिचर्ड लेवी 6 रन तो अंबाती रायूडु 8 रन पर आउट हो गए। इसके बाद केविन ओ ब्रायन 6 रन, दिलशान मनुवीरा 11 रन, इरफान पठान 18 रन तो यूसुफ पठान 3 रन पर आउट हो गए। रोस टेलर ने 14 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। मणिपाल की तरफ से ओबस पिएनार और अनुरित सिंह ने 2-2 विकेट लिए जबकि शेल्डन कॉर्टरेल, राहुल शुक्ला और हरभजन सिंह को एक-एक सफलता मिली।

ये हैं मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्या ओडिशा की प्लेइंग इलेवन

मणिपाल टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन: सोलोमन मायर, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), एंजेलो परेरा, मनोज तिवारी, असेला गुणारत्ने, डैनियल क्रिश्चियन, ओबस पीनार, हरभजन सिंह (कप्तान), अनुरीत सिंह, राहुल शुक्ला, शेल्डन कॉटरेल।

कोणार्क सूर्या ओडिशा की प्लेइंग इलेवन: अंबाती रायुडू, रॉस टेलर, रिचर्ड लेवी (विकेटकीपर), इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, दिलशान मुनावीरा, नवीन स्टीवर्ट, केविन ओ ब्रायन, बेन लॉफलिन, विनय कुमार, शाहबाज नदीम।

Live Updates
22:55 (IST) 20 Sep 2024
Legends League Cricket 2024 Live Score: इरफान पठान की टीम जीती

इरफान पठान 20वां ओवर लेकर आए।

  • पहली गेंद: वाइड
  • अगली गेंद: अनुरीत सिंह ने छक्का जड़ दिया।
  • दूसरी गेंद: अनुरीत सिंह ने 1 रन लिया।
  • तीसरी गेंद: ओबस पिएनार कोई रन नहीं ले पाए।
  • चौथी गेंद: ओबस पिएनार ने 1 रन लिया।
  • पांचवीं गेंद: अनुरीत सिंह ने एक रन लिया।
  • आखिरी गेंद: इरफान पठान ने ओबस पिएनार को बाउंड्री लाइन के पास अंबाती रायुडू के हाथों कैच करा दिया। इस तरह कोणार्क सूर्या ओडिशा ने मणिपाल टाइगर्स को 2 रन से हरा दिया।
  • 22:39 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: डेनियल क्रिश्चियन लौटे पवेलियन

    विनय कुमार 19वां ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर डेनियल क्रिश्चियन को इरफान पठान के हाथों कैच करा दिया। डेनियल क्रिश्चियन 2 चौके की मदद से 29 गेंद में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह अनुरीत सिंह बल्लेबाजी के लिए आए। इस ओवर से मणिपाल टाइगर्स के खाते में 09 रन आए। अनुरीत सिंह के 1 गेंद में 1 रन हैं। ओबस पिएनार के 21 गेंद में 33 रन हैं। मणिपाल टाइगर्स का स्कोर 92/7 है। अब मणिपाल टाइगर्स को जीत के लिए 1 ओवर में 13 रन की जरूरत है।

    22:36 (IST) 20 Sep 2024
    Legends League Cricket 2024 Live Score: ओबस पिएनार ने छक्का जड़ा

    बेन लाफलिन 18वां ओवर लेकर आए। उनके इस ओवर की चौथी गेंद पर ओबस पिएनार ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर से मणिपाल टाइगर्स के खाते में 10 रन आए। डेनियल क्रिश्चियन के 27 गेंद में 28 और ओबस पिएनार के 18 गेंद में 27 रन हैं। मणिपाल टाइगर्स का स्कोर 83/6 है। अब मणिपाल टाइगर्स को जीत के लिए 2 ओवर में 22 रन की जरूरत है।

    22:29 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: मणिपाल टाइगर्स का स्कोर 73/6

    शाहबाज नदीम 17वां ओवर लेकर आए। उनके इस ओवर की चौथी गेंद पर डेनियल क्रिश्चियन ने चौका जड़ दिया। इस ओवर से मणिपाल टाइगर्स के खाते में 9 रन आए। मणिपाल टाइगर्स का स्कोर 17 ओवर में 73/6 है। डेनियल क्रिश्चियन के 26 गेंद में 25 और ओबस पिएनार के 14 गेंद में 19 रन हैं। अब उसे जीत के लिए 3 ओवर में 32 रन की जरूरत है।

    22:27 (IST) 20 Sep 2024
    Legends League Cricket 2024 Live Score: मणिपाल टाइगर्स का स्कोर 64/6

    16 ओवर का खेल हो चुका है। मणिपाल टाइगर्स का स्कोर 6 विकेट पर 64 रन है। डेनियल क्रिश्चियन के 22 गेंद में 20 और ओबस पिएनार के 11 गेंद में 16 रन हैं। मणिपाल टाइगर्स को जीत के लिए 24 गेंद में 41 रन की जरूरत है।

    21:52 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: 10 ओवर में बने 24 रन

    मणिपाल टाइगर्स ने 10 ओवर में 5 विकेट गंवा दिए हैं और इस टीम ने अभी 24 रन बनाए हैं। जीत के लिए अभी इस टीम को 60 गेंदों पर 81 रन की जरूरत है। क्रीज पर डेनियल क्रिस्टियन और असेला गुणरत्ने मौजूद हैं।

    21:44 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: मणिपाल टाइगर्स के 5 विकेट गिरे

    मणिपाल टाइगर्स ने अपना 5वां विकेट 21 रन पर गंवा दिया है और ये टीम परेशानी में दिख रही है। अब जीत के लिए इस टीम को 68 गेंदों पर 84 रन बनाने हैं। इस टीम को 5वां झटका मनुवीरा ने परेरा को आउट करके दिया और उनका कैच विनय कुमार ने लपका।

    21:37 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: मणिपाल ने गंवाया चौथा विकेट

    इस टीम का चौथा विकेट सौरव तिवारी के रूप में गिरा। उन्हें दिलशान मनुवीरा ने कैच आउट करवा दिया। सौरव ने 17 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली। इस टीम ने 7 ओवर में 4 विकेट पर 14 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर एंजेलो परेरा के साथ गुणारत्ने मौजूद हैं।

    21:30 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: 6 ओवर में बने 12 रन

    मणिपाल टाइगर्स ने पहले 6 ओवर में 12 रन बना लिए हैं और इस टीम के 3 विकेट गिर चुके हैं। क्रीज पर अभी एंजेलो परेरा 4 रन बनाकर जबकि सौरव तिवारी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस टीम को जीत के लिए 84 गेंदों पर 93 रन की जरूरत है।

    21:14 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: मणिपाल का तीसरा विकेट गिरा

    दूसरी पारी में मणिपाल का तीसरा विकेट मनोज तिवारी के रूप में गिरा और वो 2 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए। उन्हें बेन लाफलिन ने अपनी गेंद पर आउट करके पवेलियन भेज दिया। इस टीम ने 3 ओवर में 4 रन बना लिए हैं और 3 विकेट भी गंवा दिए हैं।

    21:05 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: मणिपाल को लगा दूसरा झटका

    सोलोमन माइर भी इस मैच में डक पर आउट हुए। इन टीम के दो विकेट गिरे हैं और दोनों बल्लेबाज जीरो पर पवेलियन लौटे हैं। माइर को विनय कुमार ने आउट किया और इस टीम ने 4 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है।

    21:02 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: उथप्पा डक पर आउट हुए

    मणिपाल के ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा इस मैच में नहीं चले और वो डक पर आउट हो गए। इस टीम ने एक ओवर में एक विकेट गंवाकर 4 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी मनोज तिवारी और सोलोमन माइर मौजूद हैं।

    20:43 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: कोणार्क सूर्या ने बनाए 103 रन

    मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कोणार्क सूर्या ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 104 रन बनाए। मणिपाल को जीतने के लिए 105 रन का टारगेट मिला है। कोणार्क की तरफ से सबसे बड़ी पारी कप्तान इरफान पठान ने खेला और 14 रन बनाए। मणिपाल की तरफ से ओबस पिएनार और अनुरित सिंह ने 2-2 विकेट लिए जबकि शेल्डन कॉर्टरेल, राहुल शुक्ला और हरभजन सिंह को एक-एक सफलता मिली।

    20:31 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: 18 ओवर में बने 80 रन

    कोणार्क की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 80 रन बना लिए हैं और इसके 7 विकेट गिर चुके हैं। इस टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी और इसकी जगह से ही ये टीम रन बनाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई। क्रीज पर अभी रोस टेलर 13 रन जबकि नवीन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। हरभजन सिंह ने 3 ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिए हैं।

    20:16 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: कोणार्क का 7वां विकेट गिरा

    कोणार्क का सांतवां विकेट राजेश बिश्नोई के रूप में गिरा। राजेश ने 10 गेंदों पर 3 रन की पारी खेली और वो रन आउट हो गए। इस टीम का 7वां विकेट 64 रन के स्कोर पर गिरा और 15.3 ओवर में इस टीम ने 7 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रोस टेलर 7 रन बनाकर मौजूद हैं।

    20:07 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: यूसुफ पठान नहीं खेल पाए बड़ी पारी

    इस मैच में यूसुफ पठान बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उन्होंने 8 गेंदों पर टीम के लिए 3 रन बनाए। उन्हें ओबस पिएनार ने मनोज तिवारी के हाथों कैच आउट करवा दिया। अब 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए राजेश बिश्नोई आए हैं। इस टीम ने 14 ओवर में 6 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं।

    20:00 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: इरफान पठान 18 रन बनाकर आउट हुए

    कोणार्क के कप्तान इरफान पठान ने इस मैच में 18 रन की पारी खेली और हरभजन सिंह की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और 2 चौके भी लगाए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर यूसुफ पठान आए हैं। इस टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 55 रन बना लिए हैं।

    19:51 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: 10 ओवर में बने 49 रन

    कोणार्क सूर्या पहले बल्लेबाजी कर रही है और इस टीम ने पहले 10 ओवर में 4 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी इरफान पठान के साथ रोस टेलर मौजूद हैं। इरफान अभी 13 रन जबकि रोस टेलर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। हरभजन सिंह ने अब तक 2 ओवर में 10 रन दिए हैं और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है।

    19:36 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: कोणार्क का चौथा विकेट गिरा

    ओबस पिएनार ने कोणार्क सूर्या को चौथा झटका दिया और उन्होंने दिलशान मनुवीरा को 11 रन पर आउट कर दिया। मनुवीरा को रॉबिन उथप्पा ने स्टंप आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान इरफान पठान आए हैं और उनक साथ रोस टेलर दे रहे हैं। इस टीम ने 7 ओवर में 4 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं।

    19:23 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: कोणार्क ने 7 गेंद में गंवाए 2 विकेट

    कोणार्क सूर्या ने 7 गेंद के भीतर 2 विकेट (रिचर्ड लेवी और केविन ओ ब्रायन) गंवाये। शेल्डन कॉटरेल तीसरा ओवर लेकर आए। उन्होंने तीसरी गेंद पर रिचर्ड लेवी को हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया। रिचर्ड लेवी 6 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। राहुल शुक्ला चौथा ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर केविन ओ ब्रायन को हरभजन के हाथों कैच करा दिया। केविन ओ ब्रायन 5 गेंद में 6 रनबनाकर पवेलियन लौटे। केविन ओ ब्रायन की जगह रॉस टेलर बल्लेबाजी के लिए आये। 4ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 28 रन।

    19:11 (IST) 20 Sep 2024
    Legends League Cricket 2024 Live Score: रायुडू लौटे पवेलियन

    अनुरीत सिंह दूसरा ओवर लेकर आए। उनकी पहली ही गेंद पर रिचर्ड लेवी ने चौका जड़ दिया। अगली गेंद पर एक रन लिया। चौथी गेंद पर अंबाती रायुडू ने अपना विकेट गंवा दिया। वह हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट हुए। अंबाती रायुडू 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंबाती रायुडू की जगह केविन ओ ब्रायन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना खाता खोला।

    19:06 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: अंबाती रायुडू ने एक ओवर में जड़े दो चौके

    कोणार्क सूर्या ओडिशा की ओर से अंबाती रायुडू और रिचर्ड लेवी ने पारी की शुरुआत की। शेल्डन कॉटरेल मणिपाल टाइगर्स के लिए पहला ओवर लेकर आए। लेवी ने पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। अंबाती रायुडू ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला। उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी चौका लगाया। पहले ओवर के बाद कोणार्क सूर्या ओडिशा का स्कोर बिना विकेट खोए 9 रन है।

    18:47 (IST) 20 Sep 2024
    Legends League Cricket 2024 Live Score: ये है मणिपाल टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन

    मणिपाल टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन: सोलोमन मायर, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), एंजेलो परेरा, मनोज तिवारी, असेला गुणारत्ने, डैनियल क्रिश्चियन, ओबस पीनार, हरभजन सिंह (कप्तान), अनुरीत सिंह, राहुल शुक्ला, शेल्डन कॉटरेल।

    18:43 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: ये है कोणार्क सूर्या ओडिशा की प्लेइंग इलेवन

    कोणार्क सूर्या ओडिशा की प्लेइंग इलेवन: अंबाती रायुडू, रॉस टेलर, रिचर्ड लेवी (विकेटकीपर), इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, दिलशान मुनावीरा, नवीन स्टीवर्ट, केविन ओ ब्रायन, बेन लॉफलिन, विनय कुमार, शाहबाज नदीम।

    18:35 (IST) 20 Sep 2024
    Legends League Cricket 2024 Live Score: मणिपाल टाइगर्स ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी

    मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इसका मतलब है कि इरफान पठान की अगुआई वाली कोणार्क सूर्या ओडिशा पहले बल्लेबाजी करेगी।

    18:22 (IST) 20 Sep 2024
    LLC 2024 Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस

    जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की आज से शुरुआत हो रही है। पहला मैच मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्या ओडिशा के बीच खेला जाना है। मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय शाम 6:30 बजे का है। उसी समय दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी।