मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन लंच के बाद मैदान पर एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद सारे खिलाड़ी और दर्शक सन्न रह गए। क्रिकेट फील्ड पर ऐसी तमाम घटनाएं होती रही हैं जब बल्लेबाज के शाट से अंपायर घायल हो गया हो, लेकिन ऐसा कम ही होता है कोई अंपायर फ़ील्डर के थ्रो से घायल हो जाए।

इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का थ्रो सीधे अंपायर पॉल रेफेल को जा लगा। सिर में चोट लगने से कुछ पल के लिए रेफेल घबरा से गए। दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 49वें ओवर में कीटोन जेनिंग्स ने अश्विन की बॉल को फाइन लेग की तरफ खेला और एक रन ले लिया। इस बीच भुवनेश्वर कुमार ने बॉल थ्रो किया। लेग अंपायर पॉल रेफेल ने ध्यान नहीं दिया और बॉल उनके सिर के पीछे लग गई और वह गिर पड़े। उन्होंने उठने की कोशिश की लेकिन उन्हें चक्कर आ गया।

इस बीच खिलाड़ी उनके पास जमा हो गए और फिजि़यो भी मैदान में आ गए। पॉल रेफेल की चोट कितनी गंभीर है इसका पता नहीं चल सका है। सिटी स्कैन के बाद ही पता चलेगा की उनकी चोट गंभीर है या नहीं लेकिन, उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी जगह थर्ड अंपायर मौरिस एरासमस ने अंपायरिंग की जिम्मेदारी संभाली। पॉल रेफेल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रह चुके हैं।

भुवनेश्वर कुमार का थ्रो लेग अंपायर पॉल रेफेल के सिर में आकर लगा।(Photo: Twitter)

एलिस्टर कुक ने भारत के टेस्ट में पूरे किए 2000 रन: इससे पहले अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे केटन जेनिंग्स और कप्तान एलिस्टर कुक की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन मजबूत शुरूआत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मेहमानों ने दिन के पहले सत्र में कप्तान के रूप में पहला विकेट गंवाया। अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे कुक रवींद्र जडेजा की गेंद पर चकमा खा गए और पार्थिव पटेल ने उन्हें स्टम्प किया। उनका विकेट 25.3 ओवर में 99 के कुल स्कोर पर गिरा। 60 गेंदों में पांच चौके लगाने वाले कुक इस मैच में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।

गेंद लगने के बाद पॉल रेफेल चक्कर खाकर मैदान पर गिर पड़े।(Photo: Twitter)

कीटोन जेनिंग्स ने अपने पदार्पण मैच में लगाया शतक: जडेजा के विकेट लेने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विकेट लेने के लिए अपने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई भी उन्हें सफलता नहीं दिला पाया। कप्तान ने इसके बाद जडेजा को गेंद थमाई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया और अपने पहले ही ओवर में कुक का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। अपना पदार्पण मैच खेल रहे कीटोन जेनिंग्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कई अच्छे शॉट्स लगाए। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया और ऐसा करने वाले इंग्लैंड के 19वें बल्लेबाज बन गए।