इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 43वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया। पंजाब से मिले 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 114 रनों पर सिमट गई। पंजाब की ये लगातार चौथी जीत है।

हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। विजय शंकर ने 26, जॉनी बेयरस्टो ने 19 और मनीष पांडे ने 15 रनों का योगदान दिया। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए।

IPL 2020 KXIP vs SRH Playing 11 Live Updates: प्लेइंग इलेवन

इससे पहले पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 126 रन बनाए। उसकी ओर से निकोलस पूरन हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 32 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से राशिद खान, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट लिया। केएल राहुल (27), मनदीप सिंह (17) और क्रिस गेल (20) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन ठोस पारियां नहीं खेल पाए। आखिरी ओवरों में पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

IPL 2020 Live Cricket Score, KXIP vs SRH Live Score:  मैच के ताजा अपडेट्स

[ie_ipl_scorecard match_id=47980]