मजबूत शीर्ष क्रम वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मध्यक्रम की कमजोरी को दूर करके जीत की राह पर लौटना चाहेगी। हैदराबाद और पंजाब की टीमों ने पांच पांच मैचों से अभी तक तीन-तीन जीत के बाद छह छह अंक जुटाये हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं।
हैदराबाद की टीम बेहतर रन रेट की बदौलत आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। पंजाब की टीम तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा जिससे दोनों ही जीत की लय में लौटने को बेताब होंगी। हैदराबाद को शनिवार को 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस से 40 रन से हार का मुंह देखना पड़ा जबकि पंजाब की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 22 रन से पराजय झेलनी पड़ी।
प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद– डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (w), विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (c), सिद्दार्थ कौल, संदीप शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब -लोकेश राहुल (w), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (c), अंकित राजपूत, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।
लोकेश राहुल (w), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (c), अंकित राजपूत, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान
पंजाब और हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले में बस थोड़ी ही देर में टॉस होने जा रहा है। देखना होगा कि आखिर पिछला मैच गंवाने वाली ये दोनों टीमें किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं।
पंजाब की गेंदबाजी की अगर बात करें तो उसके प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी निगाहें रहेगी। देखना होगा कि आखिर शमी और गेल के बीच होने वाले इस मुकाबले में आखिर कौन बाजी मारता है।
पंजाब टीम के कप्तान अश्विन पर इस मैच में नजर रहेगी कि आखिर वो इस मुकाबले में किस रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हैं और किन खिलाड़ियों को मौका देते हैं। रोचक होगा पंजाब का ये मुकाबला।
दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है। जीत की पटरी पर वापस लौटने के लिए दोनों ही टीमों के बीच शानदार मुकाबला होगा।
पंजाब की अगर बात करें तो उसकी शीर्षक्रम की बल्लेबाजी काफी अहम मानी जाती हैं। ऐसे में अगर हैदराबाद को ये मैच जीतना है तो फिर गेंदबाजों को क्रिस गेल के खिलाफ एक खास रणनीति बनानी होगी।
पंजाब के पिछले मैच की अगर बात करें तो सरफराज और केएल राहुल ने फिफ्टी जरूर जड़ी थी लेकिन उनकी पारी इतनी धीमी थी कि वो पंजाब के हार का कारण भी बन गई। ऐसे में देखना होगा कि आखिर केएल राहुल और सरफराज इस मैच में किस भूमिका में बल्लेबाजी करते हैं।
हैदराबाद की गेंदबाजी की अगर बात करें तो इस टीम में नबी और राशिद खान विपक्षी टीम के लिए खतरनाक साबि हो सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर पंजाब के खिलाड़ी किस रणनीति के तहत मैदान में उतरते हैं।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिये अभी तक टूर्नामेंट इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन पंजाब की टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी में सैम कर्रन, मुरूगन अश्विन और एंड्रयू टाई के साथ मिलकर शानदार करना चाहेंगे।
पंजाब की टीम उम्मीद करेगी कि शीर्ष क्रम में क्रिस गेल रन जुटाये और फिर इसके बाद मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह और डेविड मिलर को मध्य के ओवरों में और अधिक जिम्मेदारी से खेलें।
चेन्नई के स्पिनरों के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज रन नहीं बना सके और हैदराबाद की टीम में राशिद व नबी की मौजूदगी से घरेलू टीम के खिलाड़ियां के लिये यह मुकाबला भी इस लिहाज से मुश्किल होगा।
पंजाब की टीम चेन्नई के खिलाफ 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लोकेश राहुल (55) और सरफराज खान (67) के अर्धशतकों के बावजूद पांच विकेट पर 138 रन ही बना सकी।
गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने मध्य के ओवरों में अधिक प्रभावित किया।
मुंबई के खिलाफ पदार्पण कर रहे अल्जारी जोसफ ने कहर बरपाया और हैदराबाद की टीम को महज 96 रन पर सिमट गयी। हैदराबाद के बल्लेबाज पंजाब के खिलाफ इस तरह की गलती को नहीं दोहराना चाहेंंगे।
हैदराबाद के मध्यक्रम को इतना बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला और जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मौका आया तो विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी रन नहीं जुटा सके।
हैदराबाद की टीम अपने पहले तीन मैचों में खतरनाक दिखी जब डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टा ने शतकीय साझेदारी खेली लेकिन इन दोनों के सस्ते में आउट होने के बाद हैदराबाद का मध्यक्रम बिलकुल ढीला दिखा।