मजबूत शीर्ष क्रम वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मध्यक्रम की कमजोरी को दूर करके जीत की राह पर लौटना चाहेगी। हैदराबाद और पंजाब की टीमों ने पांच पांच मैचों से अभी तक तीन-तीन जीत के बाद छह छह अंक जुटाये हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं।

हैदराबाद की टीम बेहतर रन रेट की बदौलत आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। पंजाब की टीम तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा जिससे दोनों ही जीत की लय में लौटने को बेताब होंगी। हैदराबाद को शनिवार को 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस से 40 रन से हार का मुंह देखना पड़ा जबकि पंजाब की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 22 रन से पराजय झेलनी पड़ी।

प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद– डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (w), विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (c), सिद्दार्थ कौल, संदीप शर्मा।

किंग्स इलेवन पंजाब -लोकेश राहुल (w), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (c), अंकित राजपूत, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।

 

Live Blog

19:34 (IST)08 Apr 2019
पंजाब की प्लेइंग इलेवन

लोकेश राहुल (w), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (c), अंकित राजपूत, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान

19:08 (IST)08 Apr 2019
थोड़ी देर में होगा टॉस

पंजाब और हैदराबाद के बीच होने वाले इस मुकाबले में बस थोड़ी ही देर में टॉस होने जा रहा है। देखना होगा कि आखिर पिछला मैच गंवाने वाली ये दोनों टीमें किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं। 

18:53 (IST)08 Apr 2019
शमी पर रहेगी नजर

पंजाब की गेंदबाजी की अगर बात करें तो उसके प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी निगाहें रहेगी। देखना होगा कि आखिर शमी और गेल के बीच होने वाले इस मुकाबले में आखिर कौन बाजी मारता है। 

18:18 (IST)08 Apr 2019
अश्विन पर रहेगी नजर

पंजाब टीम के कप्तान अश्विन पर इस मैच में नजर रहेगी कि आखिर वो इस मुकाबले में किस रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हैं और किन खिलाड़ियों को मौका देते हैं। रोचक होगा पंजाब का ये मुकाबला।

18:01 (IST)08 Apr 2019
रोचक होगा मुकबला

दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है। जीत की पटरी पर वापस लौटने के लिए दोनों ही टीमों के बीच शानदार मुकाबला होगा।

17:13 (IST)08 Apr 2019
गेल के खिलाफ बनानी होगी खास रणनीति

पंजाब की अगर बात करें तो उसकी शीर्षक्रम की बल्लेबाजी काफी अहम मानी जाती हैं। ऐसे में अगर हैदराबाद को ये मैच जीतना है तो फिर गेंदबाजों को क्रिस गेल के खिलाफ एक खास रणनीति बनानी होगी। 

16:41 (IST)08 Apr 2019
सरफराज और केएल राहुल से ये होगी उम्मीद

पंजाब के पिछले मैच की अगर बात करें तो सरफराज और केएल राहुल ने फिफ्टी जरूर जड़ी थी लेकिन उनकी पारी इतनी धीमी थी कि वो पंजाब के हार का कारण भी बन गई। ऐसे में देखना होगा कि आखिर केएल राहुल और सरफराज इस मैच में किस भूमिका में बल्लेबाजी करते हैं। 

16:14 (IST)08 Apr 2019
राशिद और नबी हो सकते हैं खतरनाक

हैदराबाद की गेंदबाजी की अगर बात करें तो इस टीम में नबी और राशिद खान विपक्षी टीम के लिए खतरनाक साबि हो सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर पंजाब के खिलाड़ी किस रणनीति के तहत मैदान में उतरते हैं। 

15:47 (IST)08 Apr 2019
सैम कर्रन पर रहेगी नजरें

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिये अभी तक टूर्नामेंट इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन पंजाब की टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी में सैम कर्रन, मुरूगन अश्विन और एंड्रयू टाई के साथ मिलकर शानदार करना चाहेंगे।

15:24 (IST)08 Apr 2019
गेल और राहुल से होगी उम्मीदें

पंजाब की टीम उम्मीद करेगी कि शीर्ष क्रम में क्रिस गेल रन जुटाये और फिर इसके बाद मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह और डेविड मिलर को मध्य के ओवरों में और अधिक जिम्मेदारी से खेलें।

15:00 (IST)08 Apr 2019
परेशानी में डाल सकते हैं स्पिनर्स

चेन्नई के स्पिनरों के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज रन नहीं बना सके और हैदराबाद की टीम में राशिद व नबी की मौजूदगी से घरेलू टीम के खिलाड़ियां के लिये यह मुकाबला भी इस लिहाज से मुश्किल होगा।

14:40 (IST)08 Apr 2019
पंजाब के बल्लेबाजों को संभलना होगा

पंजाब की टीम चेन्नई के खिलाफ 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लोकेश राहुल (55) और सरफराज खान (67) के अर्धशतकों के बावजूद पांच विकेट पर 138 रन ही बना सकी।

13:57 (IST)08 Apr 2019
शानदार रही है गेंदबाजी

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने मध्य के ओवरों में अधिक प्रभावित किया।

12:52 (IST)08 Apr 2019
जोसफ ने ढाया कहर, बिखर गई हैदराबाद

मुंबई के खिलाफ पदार्पण कर रहे अल्जारी जोसफ ने कहर बरपाया और हैदराबाद की टीम को महज 96 रन पर सिमट गयी। हैदराबाद के बल्लेबाज पंजाब के खिलाफ इस तरह की गलती को नहीं दोहराना चाहेंंगे।

12:26 (IST)08 Apr 2019
मुंबई के खिलाफ नहीं चला बल्ला

हैदराबाद के मध्यक्रम को इतना बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला और जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मौका आया तो विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी रन नहीं जुटा सके।

11:50 (IST)08 Apr 2019
मिडल ऑर्डर में लाना होगा सुधार

हैदराबाद की टीम अपने पहले तीन मैचों में खतरनाक दिखी जब डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टा ने शतकीय साझेदारी खेली लेकिन इन दोनों के सस्ते में आउट होने के बाद हैदराबाद का मध्यक्रम बिलकुल ढीला दिखा।