SRH vs KKR:  सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 12वें का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें केकेआर ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की । इस मैच में टॉस जीतकर केकेआर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वहीं वार्नर के 85 और विजय शंकर के नाबाद 40 रनों के दम पर हैदराबाद ने केकेआर को 183 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में जब केकआर की टीम उतरी तो उसकी शुरुआत भले ही अच्छी न रही हो लेकिन नीतिश राणा के अर्धशतक और रसेल के 19 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी के दम पर केकेआर ने इस मैच को जीत लिया। शुभमन गिल ने दो छक्कों की मदद से टीम को जीत दिलाई।

सनराइजर्स ने शिखर धवन की जगह विजय शंकर, शाहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा को शामिल किया लेकिन देखना होगा कि वे भारतीय सलामी बल्लेबाज के जाने से कैसे उबर पाते हैं। केकेआर की टीम में कप्तान दिनेश कार्तिक आईपीएल के मौके का फायदा उठाकर चयनकर्ताओं को आकर्षित करना चाहेंगे। गौतम गंभीर के जाने के बाद कार्तिक ने केकेआर की अगुआई की और टीम पिछले साल दूसरे एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर तीसरे स्थान पर रही।