टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक ने अंतिम दो ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को फाइनल में जीत दिलाने का काम किया था। आईपीएल में भी वह शानदार फॉर्म में थे, कार्तिक के फॉर्म को देखते हुए उन्हें वनडे टीम में भी जगह दी गई। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में भी कार्तिक की टेस्ट टीम में 8 साल बाद वापसी की। हाल ही में गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में दिनेश कार्तिक ने टीम के खिलाड़ियों को लेकर कई बातों का जिक्र किया। दिनेश कार्तिक जिस दौरान यह शो शूट कर रहे थे, उस समय रोहित शर्मा लगातार उनसे मजे ले रहे थे। इस शो की शूटिंग भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले उसी दिन की गई थी। दिनेश कार्तिक ने शो के दौरान रोहित शर्मा को लेकर कई बातें बताई। कार्तिक ने बताया कि रोहित और वो अक्सर गाली देकर ही बात करते हैं। कार्तिक के मुताबिक जब वह रोहित के साथ होते हैं तो एक अलग ही मूड में होते हैं और फिर आस-पास के लोगों की परवाह भी नहीं करते।
इसी शो के दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा की भूलने की आदत का जिक्र किया था। अब दिनेश कार्तिक ने भी उनकी इस आदत के बारे में बताया है। इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले रोहित जब दिल्ली फ्लाइट पकड़ने आए तो वह अपना पासपोर्ट मुंबई में ही भूल गए थे। इसके बाद स्पेशली उनका पासपोर्ट देने एक शख्स मुंबई से दिल्ली आया था। ऐसा पहली बार नहीं था इससे पहले भी रोहित कई बार अपनी चीजें यूं ही भूलते रहे हैं।
रोहित शर्मा ने अपने करियर का पहला अर्धशतक कार्तिक के बल्ले से ही लगाया था। दीपिका पल्लिकल के बारे में पूछ जाने पर कार्तिक ने कहा कि दीपिका से शादी करने के बाद उनके जीवन में काफी बदलाव आया। हालांकि, दीपिका को क्रिकेट देखना उतना पसंद नहीं है, वह आईपीएल के दौरान भी सिर्फ एक मैच देखने के लिए ही स्टेडियम आई थीं।