भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोमवार को इटली में शादी कर ली। दोनों ने अपनी शादी की खबर को सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत कैप्शन के साथ साझा किया और सभी को धन्यवाद कहा। ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर दोनों को लोगों ने बधाइयां देनी शुरू कर दी। शुभकामना संदेश देने वालों की कतार में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से कई मशहूर हस्तियों का नाम भी शामिल था। लेकिन अगर कोई इस बधाई देने वालों की लिस्ट में शामिल नहीं था तो वह थे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान। सलमान खान को ना तो विराट-अनुष्का की शादी के लिए बुलाया गया और ना ही उन्होंने दोनों को बधाई देना जरूरी समझा।
बॉलीवुड के रोमांस किंग कहलाने वाले शाहरुख खान ने विराट-अनुष्का को शादी की बधाई देते हुए लिखा, इसे कहते हैं रियल रब ने बना दी जोड़ी। अनुष्का और विराट को मेरा प्यार। दोनों आपका जीवन खुशियों से भर दें। महानायक अमिताभ बच्चन ने भी शादीशुदा जोड़े को अपनी शुभकामनाएं दी।
Ab yeh hui na real Rab Ne Bana Di Jodi. My love to both @AnushkaSharma & @imVkohli May God bless u with happiness & health pic.twitter.com/ymsT2Ay9Fh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 11, 2017
जब अनुष्का ने सलमान खान के साथ सुल्तान साइन की थी तो विराट नहीं चाहते थे कि वो ये फिल्म करें। क्योंकि उस दौरान विराट ने अनुष्का के साथ हॉलिडे प्लान कर लिया था। लेकिन अनुष्का अपने करियर के साथ कोई समझौता करने को तैयार नहीं थी। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने इन दोनों का पैचअप कराने के लिए अपने घर बुलाया था। जिसके बाद एक बार फिर दोनों एक साथ हो गए।
Anushka & Virat .. love and wishes for this auspicious day .. togetherness always https://t.co/q0DJEtlFJn
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 11, 2017
बता दें कि फिल्म सुल्तान की रिलीज से कुछ दिनों पहले जूम की एक रिपोर्ट में अनुष्का शर्मा ने कहा था कि सलमान का रवैया बड़ा डराने वाला है। इसलिए वह उनके साथ खुल नही पाईं। अनुष्का बताती हैं, ‘मैंने उन्हें थोड़ा डराने वाला महसूस किया। वह कुछ ऐसे हैं कि उनके साथ सहज महसूस नहीं होता। वह सिर्फ अपनी चीजें अपने तरीके से करते हैं। लेकिन मैं बहुत शर्मीली किस्म की हूं। मैं हम दोनों के बीच की दूरी को कवर नहीं कर पाई। मैं कठोर बर्फ नहीं तोड़ सकती।
