भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोमवार को इटली में शादी कर ली। दोनों ने अपनी शादी की खबर को सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत कैप्शन के साथ साझा किया और सभी को धन्यवाद कहा। ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर दोनों को लोगों ने बधाइयां देनी शुरू कर दी। शुभकामना संदेश देने वालों की कतार में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से कई मशहूर हस्तियों का नाम भी शामिल था। लेकिन अगर कोई इस बधाई देने वालों की लिस्ट में शामिल नहीं था तो वह थे बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान। सलमान खान को ना तो विराट-अनुष्का की शादी के लिए बुलाया गया और ना ही उन्होंने दोनों को बधाई देना जरूरी समझा।

virat and anushka
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (फोटो सोर्स- फाइनेंशियल एक्सप्रेस)

बॉलीवुड के रोमांस किंग कहलाने वाले शाहरुख खान ने विराट-अनुष्का को शादी की बधाई देते हुए लिखा, इसे कहते हैं रियल रब ने बना दी जोड़ी। अनुष्का और विराट को मेरा प्यार। दोनों आपका जीवन खुशियों से भर दें। महानायक अमिताभ बच्चन ने भी शादीशुदा जोड़े को अपनी शुभकामनाएं दी।

जब अनुष्का ने सलमान खान के साथ सुल्‍तान साइन की थी तो विराट नहीं चाहते थे कि वो ये फिल्म करें। क्योंकि उस दौरान विराट ने अनुष्का के साथ हॉलिडे प्लान कर लिया था। लेकिन अनुष्का अपने करियर के साथ कोई समझौता करने को तैयार नहीं थी। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने इन दोनों का पैचअप कराने के लिए अपने घर बुलाया था। जिसके बाद एक बार फिर दोनों एक साथ हो गए।

बता दें कि फिल्म सुल्तान की रिलीज से कुछ दिनों पहले जूम की एक रिपोर्ट में अनुष्का शर्मा ने कहा था कि सलमान का रवैया बड़ा डराने वाला है। इसलिए वह उनके साथ खुल नही पाईं। अनुष्का बताती हैं, ‘मैंने उन्हें थोड़ा डराने वाला महसूस किया। वह कुछ ऐसे हैं कि उनके साथ सहज महसूस नहीं होता। वह सिर्फ अपनी चीजें अपने तरीके से करते हैं। लेकिन मैं बहुत शर्मीली किस्म की हूं। मैं हम दोनों के बीच की दूरी को कवर नहीं कर पाई। मैं कठोर बर्फ नहीं तोड़ सकती।