विराट कोहली वर्तमान समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर देखा जाए तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं इसमें किसी को शायद ही शक हो। विराट कोहली का पिछले एक डेढ साल में परफॉर्मेंस देखें तो वो रन मशीन कहलाने के योग्य हैं। आइए हम आपको बता रहे हैं विराट कोहली की दस ऐसी पारियों के बारे में जिसने भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई…
1. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए उस मैच को कौन भूल सकता है, जिसमें विराट कोहली ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 330 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा था। विराट कोहली ने 97 गेंदों में सैकड़ा जड़ा और 146 गेंदें खेलकर 183 रन बनाए। हालांकि, विराट अंत तक क्रीज पर नहीं थे और भारत की जीत से कुछ रन पहले ही आउट हो गए। लेकिन, उनकी पारी ने भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।
2. आॅस्ट्रेलिया में खेली गई सीबी सीरीज के मैच में श्रीलंका के साथ मैच में टीम इंडिया को 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच 40 ओवर के अंदर ही जीतना था। विराट कोहली ने मात्र 86 गेंदों में 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 133 रन बनाए और भारत ने यह मैच 36.4 ओवरों में सात विकेट से जीत लिया।
3. एक मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया के सामने 280 रनों का लक्ष्य सेट किया। फिर क्या था। विराट कोहली ने इस मैच में 122 गेंदों पर 136 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत दिला दी।
4. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के 111 रनों की पारी की बदौलत कंगारूओं ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। अब 290 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने युवराज सिंह और सुरेश रैना की पार्टनरशिप में टीम इंडिया को जीत का स्वाद चखाया। विराट ने इस मैच में 118 रनों की पारी खेली। भारत ने यह मैच पांच विकेट से अपने नाम किया।
5. साउथ अफ्रीका के सामने टीम इंडिया की चुनौती थी। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 23वीं सेंचुरी लगाई और टीम इंडिया को एक बार फिर जीत दिलाई। टीम इंडिया ने विराट कोहली के 138 रनों की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 264 रन ही बना सकी।
6. भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच मैच था। इस बार विराट कोहली ने भारत की तरफ से सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड ही बना दिया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी विराट कोहली ने मात्र 52 गेंदों में शतक ठोक दिया। दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। आॅस्ट्रलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 360 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में विराट कोहली के 52 गेंदों में नाबाद 100 रन और रोहित शर्मा के नाबाद 144 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 39 गेंद शेष रहते यह मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया।
7. साल 2016 में हुए वर्ल्ड टी20 मैच में एक बार फिर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने मैदान में उतरी थी। यहां ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बार फिर कोहली खड़े थे। उन्होंने महज 51 गेंदों में 82 रन बनाकर भारत को मैच में जीत दिला दी।
8. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 350 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, लक्ष्य कर पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। ओपनिंग जोड़ी ने 178 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरूआत दी। इसके बावजूद टीम को अभी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी थी। विराट कोहली ने मैदान में उतरकर मोर्चा संभाला और 66 गेंदों में 115 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिला दी।
9. मौका था वर्ल्ड कप 2015 का, टीम इंडिया के सामने थी पाकिस्तान की टीम। इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने का बहुत बड़ा श्रेय विराट कोहली को गया। उन्होंने 126 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली और भारत ने 50 ओवर में पाक के सामने 301 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 224 रन बनाकर ढेर हो गई।

