KAR vs KER, Round 4, Elite Group A, Vijay Hazare Trophy 2019-20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विजयनगरम में खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रा पर आकर समाप्त हो गया। इस मैच में सभी की नजरें भारतीय बोर्ड प्रेसीडेंट की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा पर थी, लेकिन रोहित मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रोहित शर्मा वर्नान फिलेंडर के ओवर में दूसरी ही गेंद पर गलत शॉट खेल विकेटकीपर क्लासेन को अपना कैच थमा बेठे। बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की टेस्ट पारी का आगाज कुछ खास नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीका के 279/6 पर पारी घोषित करने के बाद रोहित बल्लेबाजी करने आए और आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं टेस्ट टीम से बाहर हुए सालामी बल्लेबाज केएल राहुल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़कर एक बार फिर अपना फॉर्म वापस पा लिया है।
केएल राहुल ने शनिवार को कर्नाटक की ओर से खेलते हुए महज 122 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली। इस दौरान राहुल के बल्ले से 10 चौके और चार बेहतरीन छक्के भी निकले। बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर खराब प्रदर्शन की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल को टेस्ट सीरीज से बाहर का किया गया है। राहुल की धमाकेदार पारी की बदौलत केरल के खिलाफ कर्नाटक की टीम 49.5 ओवर में 294 रन बनाने में कामयाब रही। केएल राहुल के अलावा कप्तान मनीष पांडे ने भी टीम के लिए अहम 50 रन जोड़वने का काम किया।
दूसरी ओर शनिवार को ही रोहित फ्लॉप रहे। रोहित ने अब तक भारत के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 1585 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वीवीएस लक्ष्मण चाहते हैं कि रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान अपने नैसर्गिक (नेचुरल) गेम पर अडिग रहना चाहिए।
रोहित इस सीरीज के जरिए पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करेंगे। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मम को चिंता है कि अगर इस दौरान वह अपनी तकनीक में बदलाव लाते हैं, तो इससे उनके प्रदर्शन पर नकारात्मक असर पड़ेगा। लक्ष्मण के साथ भी पूर्व में ऐसा ही हुआ था।
