सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ लंबे समय बाद भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में लोकेश राहुल को मौका दिया गया। लगातार दो मैच में फ्लॉप रहने वाले ऋषभ पंत की जगह रोहित ने राहुल को टीम में शामिल किया। हालांकि, राहुल इस मैच में अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें। रोहित शर्मा और शिखर धवन के जल्द आउट होने के बाद टीम को राहुल की जरूरत थी, लेकिन राहुल अपनी पारी के दौरान पहली गेंद से ही संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने 17 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली और जीवन मेंडिस की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए। इसके साथ ही हिट विकेट आउट होने वाले राहुल पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले भारत की तरफ से टी-20 में कोई भी खिलाड़ी इस तरह से आउट नहीं हुआ था। राहुल के इस तरह आउट होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

ट्विटर पर एक फैन ने लिखा, ”राहुल हमेशा अनोखे रिकॉर्ड ही बनाते हैं। वहीं एक फैन ने लिखा मुबारक हो राहुल आप भी अब हिट विकेट आउट होने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं”। जबकि कुछ फैंस ने राहुल का साथ देते हुए लिखा, ”राहुल आपको निराश होने की जरूरत नहीं बड़े-बड़े खिलाड़ी इस तरह आउट हो चुके हैं”। राहुल का टी-20 मैचों का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
यही वजह है कि उनको बाहर बिठाए जाने पर क्रिकेट फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक लगातार आलोचनाएं कर रहे थे। राहुल की कोशिश बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ कुछ रन बनाकर टीम में अपनी जगह पक्की करने की होगी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करते हुए टी-20 में राहुल ने भारतीय टीम के लिए कई अहम पारियां खेलने का काम किया है। बतौर सलामी बल्लेबाज छोटे फॉर्मेट वह ज्यादा सफल रहे हैं।
* Rahul gandhi’s preparation for 2019 elections * #INDvsSL pic.twitter.com/lDbMu2L6yD
— Hun (@nickhunterr) March 12, 2018
आईपीएल में राहुल आरसीबी के लिए ओपनिंग कर चुके हैं और उस दौरान वह टीम को सही शुरुआत देने में भी कामयाब रहे हैं। बता दें कि इस साल राहुल को पंजाब की टीम ने 11 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
KL Rahul Becomes First Indian Batsman To Be Dismissed Hit Wicket In T20Is. Not Sure KL Rahul Or KLPD Rahul. #SLvIND #INDvSL #SLvsIND #INDvsSL
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) March 12, 2018
@klrahul11 always creates a unique record!!
— smit shah (@smit_smitshah86) March 12, 2018
L Rahul need not despair.. some of the others include: AB de Villiers, Misbah-ul-Haq, Mohd Hafeez, Dinesh Chandimal..#SLvInd#NidahasTrophy2018#hitwicket
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 12, 2018
When Rohit Sharma scores no one misses KL Rahul
When Rohit Sharma doesn’t score everybody starts talking about KL Rahul.
After weeks of demand by the people KL Rahul gets a chance to play and he fails.
Then Rohit scores a100 and gets his spot back.#INDvsSL #SLvIND— Arth Daware (@DawareArth) March 12, 2018
राहुल अक्सर #HitWicket ही होते हैं #INDvSL #NidahasTrophy #KLRahul
— RJ Raunac (@rjraunac) March 12, 2018
#INDvSL
You can see the difference between waste of a talent & a Sheer hardwork dedication :p#NidahasTrophy pic.twitter.com/vXiBaCCal4— HArdY (@khiladi_hardY) March 12, 2018
Ye Rohit Sharma Ko bahar Kro be Captaincy apna @KKRiders ka Captain Dinesh Karthik hi kr dega.. Hitman se to acha hi batting kr rha..#INDvSL
— Aakash (@Aakash_Srkian) March 12, 2018
When Ramesh-suresh saw KL rahul #INDvSL pic.twitter.com/snEU4Xshfp
— Devanshu