IPL 2024 Playoffs Playing Conditions: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) अपने आखिरी पड़ाव पर है। अहमदाबाद में मंगलवार (21 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। वहीं मैच हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी।

KKR vs SRH Live Score, IPL 2024 Qualifier 1 LIVE क्रिकेट स्कोर

अहमदाबाद में क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर होना है। आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में 3 मैच बारिश से धुल चुके हैं। इनमें से एक मैच अहमदाबाद में था। इसके कारण क्वालिफायर-1 के दौरान मौसम पर निगाहें होंगी। अहमदाबाद में मंगलवार को बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन प्लेऑफ के मैच धुलने की स्थिति में आईपीएल की प्लेइंग कंडिशंस क्या कहती है जान लेते हैं।

IPL 2024, KKR vs SRH Ahmedabad Weather Report

  • पूरी कोशिश होगी कि मैच उसी दिन कराया जाएगा। आईपीएल प्लेइंग कंडीशन 13.7.3 के अनुसार लीग स्टेज के मैचों के लिए 60 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम था। प्लेऑफ के मैचों के लिए 120 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम होगा।
  • मान लें अगर शाम 7.30 बजे का मैच 9.30 बजे भी शुरू होता है तो ओवर्स नहीं कटेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो टाइम आउट और पारी के दौरान टीमों के मिलने वाले समय में भी कटौती हो सकती है
  • लीग स्टेज के मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं था, लेकिन प्लेऑफ के मैचों में रिजर्व डे हो सकता है। क्वालिफायर-1 के दौरान बारिश होती है और रिजर्व डे की जरूरत पड़ती है तो मैच का आयोजन कैसे कराया जाता यह देखने वाली बात होगी।
  • क्वालिफायर-1 के अगले दिन एलिमिनेटर होना है। गुरुवार को मैच नहीं है, लेकिन शुक्रवार को क्वालिफायर-2 होगा। यह मैच चेन्नई में होना। बता दें कि रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां से रुका होगा।
  • अगर रिजर्व डे पर मैच नहीं होता है। यानी मैच धुल जाता है, तो लीग स्टेज में रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम आगे बढ़ जाएगी।