IPL 2025, KKR vs PBKS LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में शनिवार (26 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 44वां मैच में बारिश क कारण धुल गया। कोलकाता के ईडन गार्डन में पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाए।
IPL 2025 KKR vs PBKS LIVE Streaming: Watch Here
आंधी और बारिश के कारण मैच रुकने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने ओवर में बैगर विकेट क 7 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज 1 और सुनील नरेन 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। मैच धुलने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। पंजाब 9 मैच में 11 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंची। कोलकाता 9 मैच में 7 अंक के साथ सातवें नंबर पर। पंजाब को अगला मैच 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है। कोलकाता को 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना है।
Indian Premier League, 2025
Kolkata Knight Riders
7/0 (1.0)
Punjab Kings
201/4 (20.0)
Match Abandoned ( Day – Match 44 )
Match Abandoned
पंजाब के लिए प्रभसमिरन सिंह ने 83 और प्रियांश आर्या ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। श्रेयस अय्यर 25 और जोश इंग्लिस 11 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्लेन मैक्सवेल 7 और मार्को यानसेन 3 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा ने 2 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिए। पंजाब की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए। ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह उमरजई की वापसी हुई। कोलकाता की प्लेइंग 11 में रमनदीप सिंह की चेतन सकारिया और मोईन अली की जगह रोवमैन पॉवेल को मौका मिला।
कोलकाता में बारिश के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स मैच धुल गया। कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी में 1 ओवर के बाद तेज हवा के साथ बारिश आई। मैच धुलने से कोलकाता और पंजाब को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
कोलकाता में बारिश जारी है। मैच रुकने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने ओवर में बैगर विकेट क 7 रन बनाए। कटऑफ टाइम 11.45 है।
कोलकाता में बारिश जारी है और ओवर्स कटना तय है। 5 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 11.45 है।
ऐसा लगता है कि बारिश रुक गई है और केकेआर के कुछ खिलाड़ी वार्म-अप और थ्रोडाउन लेते हुए देखे जा सकते हैं। उम्मीद है कि जल्द ही फिर से मैच शुरू होगा। भारतीय समयानुसार रात 10:30 के बाद ओवर्स कटेंगे।
कोलकाता में मौसम खराब है। ईडन गार्डन में कवर तैनात है। ओवर्स भारतीय समयानुसार रात 10.31 के बाद कटने शुरू होंगे।
ईडन गार्डन में कवर्स तैनात हैं। हालांकि, तेज हवा के कारण बारिश ज्यादा देर नहीं होनी चाहिए। दोनों टीमें नहीं चाहेंगी कि मैच धुले।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ओवर में बैगर विकेट क 7 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज 1 और सुनील नरेन 4 रन बनाकर क्रीज पर। मार्को यानसेन ने पंजाब के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। आंधी और बारिश के कारण मैच रुका।
पंजाब के लिए प्रभसमिरन सिंह ने 83 और प्रियांश आर्या ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। श्रेयस अय्यर 25 और जोश इंग्लिस 11 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्लेन मैक्सवेल 7 और मार्को यानसेन 3 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा ने 2 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिए।
पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 25 और जोश इंग्लिस 11 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए प्रभसमिरन सिंह ने 83 और प्रियांश आर्या ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
मार्को यानसेन को वैभव अरोड़ा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 19 और जोश इंग्लिस नए बल्लेबाज हैं। पंजाब किंग्स का स्कोर 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन।
पंजाब किंग्स ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 19 और मार्को यानसेन 3 रन बनाकर क्रीज पर। 8 गेंद पर 12 रन की साझेदारी।
ग्लेन मैक्सवेल को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 रन बनाए। मार्को यानसेन बगैर खाता खोले और श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर क्रीज पर। पंजाब किंग्स का स्कोर 16.5 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन।
प्रभसिमरन सिंह को वैभव अरोड़ा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 49 गेंद पर 83 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर क्रीज पर। पंजाब किंग्स का स्कोर 14.3 ओवर में 2 विकेट पर 160 रन।
प्रभसिमरन सिंह ने वरुण चक्रवर्ती के ओवर में 19 रन ठोके। वह 47 गेंद पर 82 रन बनाकर क्रीज पर। श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर क्रीज पर। पंजाब किंग्स का स्कोर 14 ओवर में 1 विकेट पर 158 रन।
प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतक जड़ दिया है। वह 39 गेंद पर 56 रन बनाकर क्रीज पर। पंजाब किंग्स का स्कोर 12.3 ओवर में 1 विकेट पर 30 रन। श्रेयस अय्यर 2 रन बनाकर क्रीज पर।
प्रियांश आर्या आउट हो गए हैं। आंद्रे रसेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 35 गेंद पर 69 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह 48 रन बनाकर क्रीज पर। पंजाब किंग्स का स्कोर 11.5 ओवर में 1 विकेट पर 120 रन। श्रेयस अय्यर नए बल्लेबाज हैं।
प्रियांश आर्या ने अर्धशतक जड़ दिया है। वह 27 गेंद पर 53 रन बनाकर क्रीज पर। प्रभसिमरन सिंह 34 रन बनाकर क्रीज पर। पंजाब किंग्स का स्कोर 10 ओवर में बगैर विकेट के 90 रन।
पंजाब किंग्स ने 9 ओवर में बगैर विकेट के 74 रन बना लिए हैं। प्रभसिमरन सिंह 33 और प्रियांश आर्या 39 रन बनाकर क्रीज पर।
पंजाब किंग्स ने 8 ओवर में बगैर विकेट के 71 रन बना लिए हैं। प्रभसिमरन सिंह 31 और प्रियांश आर्या 38 रन बनाकर क्रीज पर। वरुण चक्रवर्ती के ओवर में 11 रन बने।
पंजाब किंग्स ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 55 रन बना लिए हैं। प्रभसिमरन सिंह 24 और प्रियांश आर्या 27 रन बनाकर क्रीज पर। प्रियांश 6 चौके जड़ चुके हैं। प्रभसिमरन 1 चौका और 2 छक्के जड़ चुके हैं।
पंजाब किंग्स ने 3 ओवर में बगैर विकेट के 25 रन बना लिए हैं। प्रभसिमरन सिंह 5 और प्रियांश आर्या 19 रन बनाकर क्रीज पर। प्रियांश 4 चौके जड़ चुके हैं।
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर। वैभव अरोड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। प्रियांश ने पहली गेंद पर चौका जड़ा। अगली गेंद पर 1 रन आया। इसके बाद प्रभसिमरन ने 2 डॉट गेंद खेलीं। पांचवीं गेंद पर 1 रन आया। प्रियांश ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। पंजाब का स्कोर 1 ओवर के बाद 10 रन। प्रियांश आर्या 9 और प्रभसिमरन सिंह 1 रन बनाकर क्रीज पर।
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, एनरिक नॉर्खिया, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय।
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: हरप्रीत बरार, मुशीर खान, विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे।
पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पंजाब की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए। ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह ओमरजई की वापसी हुई। कोलकाता की प्लेइंग 11 में रमनदीप सिंह की चेतन सकारिया और मोईन अली की जगह रोवमैन पॉवेल को मौका मिला।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे होगा।
पंजाब और कोलकाता जीत की राह पर लौटना चाहेंगी। श्रेयस अय्यर की टीम को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने हराया था। कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT)ने हराया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच इस सीजन एक मैच हो चुका है। पंजाब ने 112 रन के टारगेट को डिफेंड किया था। ऐसे में अजिंक्य रहाणे की टीम बदला लेना चाहेगी।
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली/रोवमैन पॉवेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार/विशक विजयकुमार।