इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 39वें मैच में सोमवार (21 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रन से हरा दिया। कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए। शुभमन शतक से चूक गए। साई सुदर्शन ने भी अर्धशतक जड़ा।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जड़ा। वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी संघर्ष करते दिखे। गुजरात 8 मैच में 6 जीत के साथ अंक तालिक में शीर्ष पर पहुंची। कोलकाता नाइट राइडर्स के 8 मैच में 6 अंक हैं। वह 7वें नंबर पर। कोलकाता को अगला मैच 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स से खेलना है। गुजरात टाइटंस के 21 अप्रैल कौ राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है।
KKR vs GT IPL 2025 LIVE Streaming: Watch Here
गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 90 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 36 गेंद पर 53 रन बनाए। जोस बटलर 41 और शाहरुख खान 11 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल तेवतिया बिना खाता खोले आउट हुए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिए।
Indian Premier League, 2025
Kolkata Knight Riders
159/8 (20.0)
Gujarat Titans
198/3 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 39 )
Gujarat Titans beat Kolkata Knight Riders by 39 runs
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अजिंक्य रहाणे ने 50, आंद्रे रसेल ने 21, रिंकू सिंह और सुनील नरेन ने 17-17 और वेंकटेश अय्यर ने 14 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज और रमनदीप सिंह ने 1-1 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी 27 और हर्षित राणा 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
अजिंक्य रहाणे ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। रहमानुल्लाह गुरबाज और मोइन अली को मौका मिला। दोनों टीमों की इस सीजन यह पहली भिड़ंत है। दोनों टीमों का अबतक 3 बार आमना-सामना हुआ है। कोलकाता 1 और गुजरात 2 बार जीती है।
IPL की ‘डैडी आर्मी’ में 10 खिलाड़ी 25 साल से कम, ये है लिस्ट
कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। अजिंक्य रहाणे ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। रहमानुल्लाह गुरबाज और मोइन अली को मौका मिला।
अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइ़डर्स 7वें नंबर पर है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कोलकाता के लिए जीत जरूरी है। हार से राह कठिन होगी।
सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा/वाशिंगटन सुंदर।
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड, जयंत यादव, दासुन शनाका, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, लवनिथ सिसौदिया, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, मोइन अली, मनीष पांडे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।