आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में इस बार भी भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटर के रूप में नजर आएंगे। 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी से पहले सहवाग ने आईपीएल को लेकर कहा, ”इस साल आईपीएल का खिताब उस टीम को जीतना चाहिए जो अब तक इसे जीतने में नाकामयाब रही है”। सहवाग के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों में से किसी एक को इस साल यह खिताब अपने नाम करना चाहिए। सहवाग ने कहा, ”नीलामी के दौरान जो टीमें बेहतर खिलाड़ी खरीदने में सफल रहेंगी, उनके लिए टूर्नामेट में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका होगा। सहवाग से जब पूछा गया कि आपको क्या लगता है इस साल कौन सी टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है तो इस पर सहवाग ने कहा, ”ये अभी बताना बेहद मुश्किल है, लेकिन जो टीम पिछले कुछ सालों से प्वॉइंट टेबल में नीचे रही वो अगर इस साल जोरदार वापसी करती है तो टूर्नामेंट काफी दिलचस्प बन जाएगा।
आईपीएल के शुरुआती दौर में वीरेंद्र सहवाग दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा वो पिछले कुछ सालों से किंग्स इलेवन पंजाब टीम के साथ बने हुए हैं। सहवाग आईपीएल में दो बार शतक भी लगा चुके हैं, किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए साल 2014 में सहवाग ने सेमीफाइनल मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ ताबड़तोड़ 122 रनों की पारी खेली थी। बता दें कि आईपीएल-11 के लिए नीलामी 27-28 जनवरी को आयोजित की जानी है।
नीलामी के लिए 360 भारतीयों सहित कुल 578 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस साल आईपीएल मैचों के प्रसारण के समय में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इससे पहले आईपीएल के मैच शाम आठ बजे से आयोजित किए जाते थे जो देर रात तक समाप्त होते थे। इस बार आठ बजे से होने वाले मैचों को सात बजे से और चार बजे से होने वाले मैचों को 5.30 बजे से कराने का फैसला किया गया है।