हार्दिक पांड्या ने किरन पोलार्ड के चेहरे का बुरा हाल कर दिया। दरअसल मौका था शुक्रवार को पोलॉर्ड के 30वें जन्मदिन का। हार्दिक ने पोलॉर्ड के पूरे चेहरे को केक पोतकर ढक दिया और पोलॉर्ड भी बड़े प्यार से अपने चेहरे पर केक पुतवाए जा रहे थे। साथ ही वह इस दौरान केक खाते भी दिखे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पोलॉर्ड की हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें पहचाना भी नहीं जा सकता था। इस बीच साथी खिलाड़ी निकोलस पूरन ने भी जमकर मजे लिए। मगर निकोलस के चेहरे पर पोलॉर्ड ने जब केक लगाना चाहा तो वह हाथ छुड़ाकर भागते नजर आए। पोलॉर्ड ने उन्हें बड़ी कसकर पकड़ा और थोड़ा-बहुत केक उनके चेहरे पर पोत दिया।
मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल पेज पर शेयर की गई 1 मिनट 7 सेकेंड की इस वीडियो में पोलार्ड के बर्थडे सेलिब्रेशन में टीम के बाकी खिलाड़ी भी मौजूद नजर आ रहे हैं। इसमें दिग्गज सचिन तेंदुलकर, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के अलावा नीता अंबानी भी नजर आ रही हैं। सभी इस दौरान सभी काफी हंसते-मुसकुराते देखे जा सकते हैं और चेहरे पर केक पोते जाने के डर से सभी दूर खड़े नजर आए। कहा जा सकता है कि पोलार्ड के इस बर्थडे का सबसे ज्यादा फायदा हार्दिक पांड्या ने ही उठाया। फिर भी मुंबई इंडियंस के इस स्टार हरफनमौला खिलाड़ी का 30वां बर्थडे सेलिब्रशन वाकई यादगार हो गया।
बता दें कि वेस्टइंडीज टीम के आलराउंडर खिलाड़ी पोलार्ड आईपीएल-10 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 13 मैचों में 349 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में 12वें स्थान पर हैं। उन्होंने 142.44 की स्ट्राइट रेट के साथ 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।

