भारतीय वनडे टीम में वापसी कर रहे केदार जाधव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबला यादगार रहा। केदार जाधव ने पहले गेंद से 6 ओवर डालने का काम किया तो वहीं बाद में बल्ले से टीम के लिए नाबाद 61 रन बनाए। जाधव जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए तो भारतीय टीम जीत से बहुत दूर थी, ऐसा लग रहा था कि शायद मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में चला जाएगा। हालांकि, केदार जाधव ने बिना किसी दबाब के अपना नेचुरल गेम खेलने का काम किया। जाधव ने धोनी के साथ मिलकर टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और सात विकेट से आसान जीत दिलाया। मैच के बाद जाधव चहल टीवी पर इंटरव्यू देते नजर आए। जाधव ने चहल टीवी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैंने आपके शो के बारे में काफी कुछ सुना है, लोगों ने आपकी टीवी की काफी तारीफ की है। मुझे लगता है कि आपका टीवी शो काफी आगे तक जाएगा। हम सात समंदर पार तो आ ही चुके हैं, अब मेरी कोशिश इसे चांद पर ले जाने की होगी।’

इसके जवाब में चहल जाधव को धन्यावाद देते हुए न्यूजीलैंड में अगले एपिसोड के साथ मिलने का वादा करते हैं। बता दें कि इससे पहले चहल टीवी पर भारतीय विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा नजर आए थे। बता दें कि इस सीरीज में चहल को ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन अंतिम मैच में कप्तान ने उन पर भरोसा जताया। चहल ने कप्तान विराट कोहली के फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया और ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाजों को अकेले पवेलियन भेजने का काम किया।

चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को छह विकेट हासिल कर एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इससे पहले कोई भी भारतीय स्पिनर किसी एक मैच के दौरान इतने विकेट लेने में कामयाब नहीं रहा था। चहल से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मेलबर्न के ही ग्राउंड पर यह कारनामा कर चुके हैं।