Karwa Chauth 2019: करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन जहां देश भर की महिलाएं शाम को अपने पति के वापस घर आने का इंतजार कर रही हैं तो वहीं कुछ वीडियो कॉल के जरिए उन्हें अपने पास होने का अहसास कर रही हैं। जी हां, कई महिलाओं के पति बॉर्डर पर वतन की सुरक्षा कर रहे हैं तो कई अपने वतन के लिए खेल रहे हैं। बहरहाल, यहां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर जिनकी पत्नियां आज अपना व्रत वीडियो कॉल के जरिए तोड़ेगी। इस बात का अंदाजा शिखर धवन की इस पोस्ट के जरिए लगाया जा सकता है। हाल ही में शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। कहने को यह तस्वीर वीडियो कॉल से लिया गया एक स्क्रीनशॉट है लेकिन इसमें दो दिल अपनी बातें खुलकर बयां करते दिख रहे हैं।
दरअसल, इस बार शिखर धवन (Shikhar Dhawan) विजय हजारे ट्रॉफी में बिजी हैं और इसी मौके पर करवा चौथ आया। लिहाजा ऐसे में वह अपनी पत्नी के पास मौजूद नहीं है। शिखर ने वीडियो कॉल के जरिए पत्नी आयशा धवन से बात की और करवा चौथ की बधाई दी। बात करते ही आयशा ने एक स्क्रीनशॉट लिया और फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया। तस्वीर के कैप्शन में आयशा ने लिखा, मैं हमेशा आपको प्यार और शुभकामनाएं देती हूं, भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें…Happy karwa chauth..
तस्वीर में धवन के सिर पर चोट दिख रही है। फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि क्या हुआ?..उन्होंने सिर पर एक बैंडेज लगाया हुआ है। आयशा के अलावा शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहतरीन पोस्ट शेयर की है, जिसमें दोनों ब्लू कलर के लिबास में दिख रहे हैं। धवन ने लिखा, तुम मुझसे दूर होकर भी बहुत पास हो…मैं इंतजार नहीं कर सकती जल्द देखना है..ढेर सारा LOve…इसके साथ ही आयशा ने सभी मैरिड कपल्स को भी करवा चौथ ही बधाई दी और लिखा…सभी को ईश्वर आर्शीवाद दे और लंबे समय दोनों शांतिपूर्ण और आनंदपूर्ण जीवन जिएं।
धवन के अलावा रोहित शर्मा ने भी पत्नी के पास न होने को लेकर इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज लिखा है।