कप्तान मनीष पांडे की नाबाद अर्धशतकीय पारी और ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के आखिरी चार गेंदों के कमाल से मौजूदा चैंपियन कर्नाटक ने एक बेहद रोमांचक फाइनल में रविवार को यहां तमिलनाडु को 1 रन से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट का खिताब जीता। तमिलनाडु के सामने 181 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम छह विकेट पर 179 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से विजय शंकर ने 44 और बाबा अपराजित ने 40 रन बनाए। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 180 रन बनाए। उसकी तरफ से कप्तान मनीष पांडे ने 45 गेंदों पर 60 रन बनाए, जबकि रोहन कदम ने 35 और देवदत्त पडि्डकल ने 32 रन का योगदान दिया। तमिलनाडु की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और मुरूगन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। कर्नाटक ने इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में भी तमिलनाडु को हराकर खिताब जीता था। कर्नाटक पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खिताब पर लगातार दो बार कब्जा जमाया है।
तमिलनाडु ने बड़े स्कोर के सामने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। सी. हरि निशांत (14), एम. शाहरूख खान (16) और कप्तान दिनेश कार्तिक (20) रन गति के दबाव में बड़े शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाए। कृष्णप्पा गौतम ने सेमीफाइनल के नायक वॉशिंगटन सुंदर (24) को बोल्ड करके तमिलनाडु को बड़ा झटका दिया। अपराजित और विजय शंकर ने इसके बाद जिम्मा संभाला ओर सात ओवरों में 71 रन जोड़कर तमिलनाडु की उम्मीद बनाए रखी।
जब तमिलनाडु को 18 गेंदों पर 30 रन की दरकार थी तब अपराजित आउट हो गए। तमिलनाडु को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे। रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 16) ने गौतम की पहली 2 गेंदों पर चौके लगाए। अब 4 गेंदों पर पांच रन चाहिए थे लेकिन गौतम ने इस बीच केवल तीन रन दिए। इस बीच विजय शंकर पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गए। आखिरी गेंद पर तीन रन चाहिए थे लेकिन उस पर केवल बाई का एक रन मिला।
इससे पहले केएल राहुल (22) और पडि्डकल ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़कर कर्नाटक को अच्छी शुरुआत दिलाई। आर. अश्विन ने हालांकि राहुल और मयंक अग्रवाल (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। इसके बाद पांडे ने पडि्डकल के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 और कदम के साथ 65 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। करुण नायर 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। पांडे ने अपनी पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए।
मुरुगन अश्विन ने 35 के स्कोर पर रोहन को आउट कर कर्नाटक को बड़ा झटका दिया। पिछले दो ओवर के दौरान तमिलनाडु ने बेहद कम रन खर्चे हैं।
मनीष पांडे और रोहन ने टीम को संभालने का काम किया। इस बीच पांडे ने महज 38 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दूसरी ओर से रोहन कदम भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रोहन कदम ने 5 चौकों की मदद से 33 रन बना लिए हैं। मनीष पांडे और रोहन के बीच 38 गेंद में 60 रन की साझेदारी हो चुकी है।
कप्तान मनीष पांडे ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढाया और 48 रन की अहम साझेदारी पूरी की। वाशिंगटन सुंदर ने देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड कर तमिनाडु को तीसरी सफलता दिलाई।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान मनीष पांडे ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढाया और 25 गेंद में 40 रन की साझेदारी पूरी की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने 39 के स्कोर पर दो लगातार विकेट गिरा दिए। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल लगातार दो गेंदों पर आउट हो गए।
देवदत्त पडिक्कल और लोकेश राहुल ने कर्नाटक को संभली शुरुआत दिलाई है। दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआती तीन ओवर में 22 रन जोड़ लिए हैं।
हरि निशांत, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, दिनेश कार्तिक (कप्तान), बाबा अपराजित, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, एम सिद्धार्थ, मुरुगन अश्विन, रविंद्रनिवासन साई किशोर, टी नटराजन।
देवदत्त पडिक्कल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे (कप्तान), करुण नायर, रोहन कदम, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, वी. कौशिक, जगदीश सुचित, रोनित मोरे।
कर्नाटक के खिलाफ तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कर्नाटक की ओर से केएल राहुल एक बार फिर ताबड़तोड़ शुरुआत कर सकते हैं।