भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्रिकेट के दिग्गज लगातार अपनी राय रख रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप होने के साथ ही धोनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। बल्लेबाजी में लगातार आउट ऑफ टच नजर आ रहे धोनी टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ नहीं हैं। धोनी को लेकर अब पूर्व कप्‍तान कपिल देव ने अपनी बात कही है। एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में जब कपिल देव से धोनी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर अपने विचार रखे। कपिल देव ने कहा, ‘धोनी का क्रिकेट करियर शानदार रहा है, धोनी की कप्तानी में भारत ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए। धोनी आज भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन लोगों ये नहीं भूलना चाहिए कि अब वो 20 साल के नहीं रहे और ना ही कभी हो सकते हैं। लोगों का उनसे पहले की तरह प्रदर्शन की उम्मीदें करना गलत है। हालांकि, फैंस और कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट आज भी उनसे पहले की तरह खेल की उम्मीद रखते हैं जो सही नहीं है।”

कपिल देव ने आगे कहा, ”भारतीय टीम के साथ धोनी का होना ही टीम के लिए प्लस प्वॉइंट है। धोनी अभी फिटनेस के मामले में कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं। धोनी को आने वाले दिनों में अधिक से अधिक मैच खेलने की कोशिश करनी चाहिए।” वहीं विराट कोहली को लेकर कपिल देव ने कहा कि कुछ लोग दूसरों से काफी अलग और खास होते हैं विराट की गिनती वहां की जा सकती है। विराट कोहली जिस तरह के खिलाड़ी हैं वह कई रिकॉर्ड और ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं।

विराट कोहली और एमएस धोनी की जमकर तारीफ करने के बाद कपिल देव ने महिला भारतीय टीम को भी वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें कि भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम 21 नवंबर को पहला टी20 मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया अपना पिछला टी-20 मैच दक्षिण अफ्रीका से हारकर तो वहीं भारतीय टीम वेस्टइंडीज से जीतकर इस सीरीज का आगाज करेगी।