उत्तर प्रदेश में पहली बार आईपीएल क्रिकेट मैच का जुनून क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। आलम यह है कि बुकिंग होते ही 500 से 1500 रुपए तक के भी सभी टिकट दो दिन में ही बिक गए हैं। वेबसाइट से टिकट खरीद पाने में लोगो को अगर दिक्कत हो रही है तो कानपुर शहर में 12 से अधिक मोबाइल शॉप पर तथा लखनऊ में 10 स्थानों पर टिकट बेचे जा रहे है।
उत्तर प्रदेश के एक मात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क कानपुर में पहली बार दूधिया रोशनी में आईपीएल मैचों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रीन पार्क में 19 मई को गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट रायडर्स तथा 21 मई को गुजरात लायंस बनाम मुंबई इंडियन के बीच मुकाबला है। गुजरात लायंस ने राजकोट के बाद कानपुर को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के डायरेक्टर पीडी पाठक ने मंगलवार (10 मई) को बताया कि क्रिकेट प्रेमियों में आईपीएल को लेकर जबरदस्त उत्साह है। केवल कानपुर ही नही बल्कि लखनऊ सहित आसपास के जिलों के क्रिकेट प्रेमी भी मैच देखने कानपुर आएंगे।
बुक माय शो पर तीन दिन पहले टिकट बिक्री शुरू की गई थी लेकिन लोगो ने टिकट बुक करने में परेशानी की बात बताई तो बुक माय शो के अधिकारियों से बात करके कानपुर में एक दर्जन से अधिक मोबाइल शॉप पर टिकटों की बिक्री शुरू करवाई गई और मंगलवार (10 मई) से लखनऊ में भी दस स्थानों पर टिकट बिकवाएं जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर आसपास के अन्य जिलो में भी टिकट बिकवाने के लिये काउंटरों की मांग की गयी तो इस पर भी विचार किया जा सकता है। क्रिकेट प्रेमियों के जुनून का आलम यह है कि 500 रुपए, 750 रुपए, 1000 रुपए तथा 1500 रुपए के सभी टिकट बिक गए हैं।
एक टिकट विक्रेता सुशील वाधवानी ने बताया कि 500 से 1500 रुपए तक के अब एक भी टिकट नही बचे है। अब 2500, 3000, 4500, 5000 और 8000 रुपए के टिकट ही बचे है और जो क्रिकेट प्रेमी कानपुर में पहली बार आईपीएल मैच देखने के शौकीन है वह यह टिकट भी खरीदने से गुरेज नही कर रहे हैं। उनका कहना है कि वैसे तो मैच के टिकटो की बिक्री अभी मैच होने तक जारी रहेंगी लेकिन अगर सब टिकट बिक गए तो फिर टिकेट नही मिलेंगे।
पाठक के अनुसार स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है अब साफ सफाई का काम हो रहा है। गुजरात लायंस के अधिकारियों की टीम पिछले कई दिनो से यहां स्टेडियम में एक एक चीज पर बारीकी से नजर रख रही है। कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि मैच के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। कानपुर के अलावा आसपास के जिलों के पुलिस बल को भी यहां बुलाया जा रहा है। इनमें ऐसे पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता दी जाएंगी जो पहले हुए वनडे और टेस्ट मैचों में ग्रीन पार्क में डयूटी कर चुके हैं।
पुलिस का सुरक्षा घेरा उन तीन होटलों जहां पर खिलाड़ी और आईपीएल टीमों के अधिकारी रहेंगे वहां तो रहेगा ही साथ ही ग्रीन पार्क स्टेडियम के इर्दगिर्द भी भारी सुरक्षा बल तैनात रहेगा। पुलिस की मुख्य निगरानी उस फाइव स्टार होटल पर रहेंगी जहां क्रिकेट टीमें ठहरेंगी वहां स्पेशल पुलिस के जवान और एसपी स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त ट्राफिक व्यवस्था के लिए अलग से इंतजाम किए जा रहे है क्योंकि मैच की शुरुआत और रात में खत्म होने पर करीब 33 हजार जनता सड़कों पर होगी।