भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज जसप्रीत बुमराह को जून के लिए मेंस क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया। महिला क्रिकेट में यह सम्मान स्मृति मंधाना को मिला। इसके साथ ही आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ सम्मान के इतिहास में पहली बार हुआ कि एक साथ एक ही देश महिला और पुरुष क्रिकेटर को चुना गया।
टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के बाद जून के लिए मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार भी जीता। बुमराह ने हमवतन रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता। 30 वर्षीय बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 8.26 की औसत से 15 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी 4.17 की रही। वह विराट कोहली ( दो बार विजेता) के साथ मेंस टी20 विश्व कप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए।
बुमराह का शानदार प्रदर्शन
न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करते हुए बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ 6 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके चार दिन बाद पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन देकर 3 विकेट लिए। तीसरे मैच में अमेरिका के खिलाफ विकेट न ले पाने के बावजूद, बुमराह ने टूर्नामेंट के सुपर 8 में फिर से अपना क्लास दिखाया। इसमें उन्होंने तीन मैचों में कुल छह विकेट लिए। इसके बाद दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। फिर बारबाडोस में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 रन देकर 2 विकेट लिए।
स्मृति मंधाना ने एक महीने में 3 शतक जड़ा
स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 113, 136 और 90 रन की पारी खेली। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में भी मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 161 गेंद पर 149 रन बनाए। शैफाली वर्मा ने भी शतकीय पारी खेली। भारत ने 6 विकेट पर 603 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया।