भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से इन दिनों खेल से दूर हैं। जसप्रीत बुमराह का नाम वर्ल्ड के टॉप तेज गेंदबाजों में लिया जाता है। बुमराह ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बुधवार को अपनी बात रखी। क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए रज्जाक ने बुमराह को बेबी बॉलर बताया। रज्जाक के मुताबिक उनके जमाने में बुमराह से ज्यादा खतरनाक गेंदबाज थे। रज्जाक ने कहा, ‘बुमराह भले ही आज की डेट में वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बन गए हों, लेकिन अगर मैं आज उन्हें खेलता तो मुझे शॉट लगाने में कोई दिक्कत नहीं होती।’

रज्जाक ने आगे कहा, ‘ग्लैन मैग्रा और वसीम अकरम जैसे खतरनाक गेंदबाजों के आगे मैंने स्कोर किया हुआ है। ऐसे में बुमराह मेरे सामने बच्चे हैं। बुमराह की गेंदों को मैं आसानी से खेल सकता था। आज के दौर के खिलाड़ियों के सामने बुमराह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने अपने आपको काफी सुधारा है। उनकी गेंदबाजी एक्शन दूसरे खिलाड़ियों से अलग है जो उनके लिए हमेशा फायदेमंद साबित होता रहा है।’

भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर भी रज्जाक ने अपनी बात रखी। रज्जाक ने कहा, ‘कोहली से सचिन तेंदुलकर की तुलना करना गलत होगा। 1992 से लेकर 2007 के दौरान क्रिकेट का स्तर कुछ और ही था। उस समय दुनिया के महान खिलाड़ियों के बीच मैच होता था। आजकल के समय में उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं। न ही उस स्तर की गेंदबाजी हैं और न ही बल्लेबाजी।’

इससे पहले अब्दुल रज्जाक ने हार्दिक पंड्या को लेकर कहा था कि पंड्या के पास टैलेंट है, लेकिन उन्हें अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। अगर बीसीसीआई उन्हें इजाजत दें तो वह पंड्या को कोचिंग देकर उन्हें वर्ल्ड का बेस्ट ऑलराउंडर बना सकते है।