इंग्लैंड के स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल और स्काट बोर्थविक को अबु धाबी में होने वाले सालाना चैंपियन काउंटी क्रिकेट मैच के लिये मेरिलबोन क्रिकेट क्लब टीम में शामिल किया गया है। इंग्लिश काउंटी सत्र की शुरुआत करने वाला चार दिवसीय मैच 20 मार्च से एमसीसी और यार्कशर के बीच खेला जाएगा।
एमसीसी टीम : निक ब्राउनी, रोरी बर्न्स, स्काट बोर्थविक, इयान बेल, टाम वेस्टले, बेन फोक्स, रिक्की क्लार्क, जेम्स हैरिस, जेम्स ट्रेडवेल, जैक बाल, ग्राहम ओनियंस, कुमार संगाकारा।