INDA vs RSAA, 1st Unofficial Test, South Africa A tour of India, 2019: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए जलज सक्सेना को इंडिया-ए टीम में शामिल किया है। शुभमन गिल की कप्तानी में जलज सक्सेना को भारत ए के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। 32 साल के जलज सक्सेना भारतीय घरेलू क्रिकेट में खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। बतौर ऑलराउंडर अपनी पहचान बनाने वाले जलज घरेलू क्रिकेट में अब तक 300 से अधिक विकेट और 6000 रन बना चुके हैं। इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय ए टीम में अपनी जगह बनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। आईपीएल में भी जलज को अधिक समय बैंच पर बिठाया गया। दिल्ली कैपिटल्स में शामिल जलज सक्सेना को इस सीजन एक भी मैच में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला था।
दिल्ली कैपिटल्स से पहले वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे, लेकिन इस दौरान भी उन्हें कुछ खास करने का मौका नहीं मिला था। एक ही मैच में शतक लगाने और उसी मैच में आठ विकेट लेने वाले जलज अकेले भारतीय क्रिकेटर हैं। इतना शानदार रिकॉर्ड होने के बाद भी उन्हें आज तक भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, कुछ लोग लगातार उनकी उम्र पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
जलज मौजूदा समय में 32 साल के हैं और दिग्गजों का मानना है कि ऐसी स्थिति में अगर उनका चयन होता भी है तो वह टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सकेंगे। हालांकि, जलज अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलेंगे, तो उनका ध्यान अच्छे प्रदर्शन के जरिए चयनकर्ताओं को आकर्षित करना होगा। जलज अगर इन दो मैचों के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो आने वाले समय में उन्हें भारत के लिए इंटरनैशनल मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।
