Breakfast with Champions Season 6, Ishant Sharma: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टेस्ट गेंदबाज ईशांत शर्मा काफी पुराने दोस्त हैं। कोहली और ईशांत लंबे अर्से तक एक-दूसरे के साथ क्रिकेट खेलते रहे हैं। भारतीय टीम में चयन होने से पहले ये दोनों ही खिलाड़ी रणजी टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं। दिल्ली के लिए साथ खेलने के बाद दोनों भारतीय टीम के लिए भी अपना योगदान दिया। विराट जहां अब भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान खेलते हैं तो वहीं ईशांत शर्मा टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज के रूप में पहचाने जाते हैं। मौजूदा समय में खेले जा रहे आईपीएल में भी ईशांत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और उनका यह सीजन अभी तक शानदार गुजरा है। हाल ही में गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में ईशांत शर्मा ने कई बातों का खुलकर जिक्र किया। साल 2007 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ईशांत ने बताया कि जब भारतीय टीम में उनका सेलेक्शन हुआ तो वह सो रहे थे और उन्हें सेलेक्शन की उम्मीद नहीं थी।
ईशांत शर्मा ने कहा, ‘हम सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच खेल रहे थे, मैच के बाद मैं काफी थक गया था और अपने रूम में जाकर सो गया। उस दौरान विराट कोहली और मैं एक ही रूम में रहा करते थे। विराट कोहली कमरे में टीवी ऑन किया तो उसे पता चला कि भारतीय टीम में मेरा सेलेक्शन हो गया है। इसके बाद उसने मुझे कई लात मार जगाने का काम किया।’ ईशांत के मुताबिक उनके टीम में सेलेक्ट होने की खबर सबसे पहले उनके करीबी दोस्त विराट कोहली ने ही उन्हें बताया।
इस शो पर ईशांत ने अपने साथी गेंदबाजों को लेकर भी अपनी बात रखी। ईशांत ने कहा, ‘भले ही टीम में गेंदबाजों के बीच टफ कॉम्पीटीशन हो लेकिन हम सभी एक साथ रहना ही पसंद करते हैं। सभी खिलाड़ी एक साथ खाता खाते और मौका मिलता तो एक साथ ही बाहर निकल जाते।’ मोहम्मद शमी को लेकर ईशांत ने कहा कि शमी भारतीय टीम के सबसे आलासी गेंदबाज हैं और वह बात करते समय भी अक्सर चीजों को टालने की कोशिश करते रहते हैं।
