भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। साल 2007 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ईशांत शर्मा मौजूदा समय में अपने करियर के सबसे बेहतर दौर से गुजर रहे हैं। ईशांत ने 2017 से लेकर अब तक अपनी गेंदबाजी में काफी बदलाव किया। ईशांत ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एलिस्टेयर कुक को आउट करते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। ईशांत अब एशिया के बाहर के देशों में साल 2014 से लेकर अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। ईशांत ने इस दौरान 65 विकेट चटकाए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर भारत के ही मोहम्मद शमी मौजूद हैं। शमी ने 2014 से लेकर अब तक 63 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। जबकि, इस लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तान के तेज गेंदबाज यासिर शाह का है। यासिर शाह के नाम 52 विकेट है।

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा। (फोटो सोर्स एपी)

वहीं टेस्ट क्रिकेट में ईशांत शर्मा ने एलिस्टेयर कुक को 11वीं बार आउट किया। तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 23 रन से की। ईशांत ने दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को सुबह जल्दी चलता किया। कीटोन जेनिंग्स (13) दिन की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। ईशांत ने अपने अगले ओवर में पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (17) को दूसरी स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके इंग्लैंड का स्कोर 32 रन पर दो विकेट किया।

कप्तान जो रूट (13) और ओलिवर पोप (16) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इंग्लैंड के 50 रन 19वें ओवर में पूरे हुए। रूट और पोप दोनों हालांकि इस साझेदारी के दौरान अधिकतर समय असहज दिखे। रूट को बुमराह की कोण लेती गेंदों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जबकि पोप जोखिम उठाते हुए ड्राइव लगा रहे थे। ये दोनों अंतत: 25वें और 26वें ओवर में पांच गेंद के भीतर पवेलियन लौट गए।