विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को पिछले साल घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बाहर कर दिया था। वह अब घरेलू क्रिकेट के अगामी सत्र में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्हें झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) ने 25 खिलाड़ियों की प्री-सीजन संभावित सूची में शामिल किया गया है।
क्रिकबज के अनुसार 26 वर्षीय किशन ने आगामी सत्र में झारखंड के लिए खेलने के लिए सहमति व्यक्त की है। उन्हें कप्तानी की भूमिका भी मिल सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। जानकारी के अनुसार इशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में खेलने का निर्णय कुछ शुभचिंतकों और भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की सलाह किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसा न करने पर भारत के लिए खेलने का मौका गंवा सकते हैं।
इशान ने दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं
जुलाई 2021 से नवंबर 2023 के बीच इशान ने दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक बनाया है और पिछले साल भारत की 50 ओवरों की विश्व कप टीम के सदस्य भी थे। किशन ने पिछले सीजन में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद राज्य के लिए खेलने से इन्कार कर दिया था। वह केवल आईपीएल में खेले और बड़ौदा की एक एकेडमी में इसकी तैयारी की।
अचानक साउथ अफ्रीका से लौटे थे इशान
भारत के लिए वह आखिरी बार नवंबर 2023 में खेले थे। पिछले दिसंबर में वह टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक बाहर हो गए थे। बाद में इसका कारण पता चला था। मानसिक थकान के कारण उन्होंने ब्रेक लिया था। इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं। उन्हें इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी नहीं चुना गया। तब कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि इशान को वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा। इशान ने बात नहीं मानी और उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।
दलीप ट्रॉफी होगी घरेलू क्रिकेट की शुरुआत
घरेलू सत्र की शुरुआत 5 सितंबर को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी के साथ होगी। हालांकि, चयनकर्ता इस बाएं हाथ के खिलाड़ी पर इस चार टीम वाले टूर्नामेंट के लिए विचार नहीं करेंगे। किशन अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने के बाद भारतीय टीम में फिर वापसी कर सकते हैं। उन्हें मौजूदा श्रीलंका दौरे पर नहीं चुना गया।
एसएस राव होंगे झारखंड के कोच
श्रेयस अय्यर को मुंबई के लिए पिछले सीजन कुछ मैच खेलने के बाद शामिल किया गया। अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया था। इस बीच, झारखंड ने आगामी सत्र के लिए एसएस राव को कोच नियुक्त किया है। 41 वर्षीय राव ने 52 प्रथम श्रेणी खेल खेले हैं। वह पिछले सीजन के कोच देबाशीष मोहंती का स्थान लेंगे। कथित तौर पर राव की नियुक्ति की सिफारिश JSCA की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने की थी।