हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल के साथ एआईबी ने बातचीत की। बातें बेहद हल्की-फुल्की हो रही थीं। इस दौरान स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ऐसी बात कह दी, जिसे सुन विराट कोहली चौंक पड़े। युजवेंद्र चहल ने कहा कि वह इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं। इसे सुन विराट चौंक पड़े और उन्होंने पूछा, “क्या अभी भी?” इस पर चहल ने कहा, “हां, मैं इससे अभी जुड़ा हूं। दक्षिण अफ्रीका टूर से पहले।”

इसी बीच एंकर ने कहा कि जरा विराट को देखो। वह हैरान दिख रहे हैं। कोहली ने जवाब देते हुए कहा, “मैं बस सहमत हूं। मुझे कुछ परेशानी नहीं है। मेरा रिकॉर्ड बेहद साफ है। मैं टैक्स भरता हूं।”

युजवेंद्र चहल 23 वनडे मैचों में 43 विकेट चटका चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/22 रहा। वहीं, 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चहल 35 विकेट झटक चुके हैं। इस लेगब्रेक गेंदबाज ने 27 प्रथम श्रेणी मैचों की 42 पारियों में 70 शिकार किए हैं। चहल इस वक्त आईपीएल में बिजी हैं। चहल ने अपना पहला आईपीएल मैच 2013 में खेला था। इस गेंदबाज ने अब तक 62 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 7.91 की इकोनॉमी के साथ 77 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।

आरसीबी इस वक्त 6 में से 4 मैच गंवाकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है। 25 अप्रैल को खेले गए पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया था। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 206 रनों की विशाल चुनौती रखी थी, जिसे चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए अंबाती रायडू ने 53 गेंदों में आठ छक्के और तीन चौकों की मदद से 82 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने 70 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 34 गेंदों का सामना किया। उनकी इस पारी में सात छक्के और एक चौका शामिल था।