IPL 2018, RR vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में शनिवार (19 मई) को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 30 रन से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी महज 134 रन पर ही सिमट गई। आरसीबी को कप्तान विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा। कोहली टीम के खाते में महज 4 ही रन बना सके। इसके बाद पार्थिव पटेल (33) और एबी डीविलियर्स ने 55 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। डीविलियर्स 35 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 53 रन बना पवेलियन लौटे। मगर दूसरे छोर पर मोईन अली (1), मंदीप सिंह (3) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (2) कुछ खास नहीं कर सके। विपक्षी टीम की ओर से श्रेयस गोपाल ने 16 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलाव बेन लॉफलिन-जयदेव उनादकट को 2-2, जबकि कृष्णप्पा गौतम-ईश सोढ़ी को 1-1 सफलता हाथ लगी।

राजस्थान ने जोफ्रा आर्चर को पारी की शुरुआत करने भेजा, मगर वह बगैर खाता खोले ही लौट गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी के बीच 99 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाला। रहाणे ने टीम के खाते में 33 रन जोड़े। हालांकि राहुल त्रिपाठी ने एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा। त्रिपाठी ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। उनका हेनरिक क्लासेन ने बखूबी साथ निभाते हुए 32 रन बनाए, जिसके दम टीम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य आरसीबी को दे सकी। विपक्षी टीम की ओर से उमेश यादव को 3, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 सफलता हाथ लगी। (यहां देखें RR vs RCB मैच का फुल स्कोरकार्ड)

IPL 2018 Live Streaming, RR vs RCB Live Cricket Streaming, IPL 2018: 

Live Blog

IPL 2018, IPL Live Cricket Score, IPL Live Streaming, RR vs RCB Live Score Updates:

Highlights

    19:27 (IST)19 May 2018
    राजस्थान ने 30 रन से जीता मैच

    जयदेव उनादकट मैच का आखिरी ओवर डालते हुए। पहली बॉल पर सिराज ने चौका लगाया। अगली गेंद पर सिराज कैच आउट। इसी के साथ राजस्थान ने 30 रन से जीत दर्ज की।

    19:21 (IST)19 May 2018
    आरसीबी को लगा नौवां झटका

    जयदेव उनादकट अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर साउदी ने चौका लगाया। तीसरी बॉल को साउदी ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर सिंगल लिया। लास्ट बॉल पर साउदी का कैच गौतम ने लपका। यहां से राजस्थान 1 विकेट दूर। आरसीबी- 128/9 (18)

    19:12 (IST)19 May 2018
    लॉफलिन ने झटके दो विकेट

    बेन लॉफलिन अपने दूसरे ओवर में। पहली गेंद पर सरफराज खान, क्लासेन के हाथों कैच। अगली बॉल पर उमेश यादव बोल्ड। क्रीज पर मोहम्मद सिराज आ चुके हैं। तीसरी गेंद डॉट। पांचवीं गेंद पर सिराज ने ऑन साइड की दिशा में चौका लगाया आरसीबी- 113/8 (16)

    19:04 (IST)19 May 2018
    आरसीबी को 57 रन की दरकार

    आरसीबी ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। टिम साउदी 4, जबकि सरफराज खान 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी इस वक्त 7.2 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। टीम को जीत के लिए 57 रन की दरकार।

    19:04 (IST)19 May 2018
    आरसीबी को 57 रन की दरकार

    आरसीबी ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। टिम साउदी 4, जबकि सरफराज खान 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी इस वक्त 7.2 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। टीम को जीत के लिए 57 रन की दरकार।

    18:53 (IST)19 May 2018
    गोपाल को मिली चौथी सफलता, आरसीबी की हालत पस्त

    श्रेयस गोपाल अपने आखिरी ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद डॉट। चौथी बॉल पर डीविलियर्स स्टंप आउट। इसी के साथ आरसीबी को छठा झटका लगा। क्रीज पर टिम साउदी आ चुके हैं। अगली दो बॉल डॉट। आरसीबी- 98/6 (13)

    18:44 (IST)19 May 2018
    आरसीबी को लगा चौथा झटका

    गोपाल अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद डॉट। तीसरी बॉल पर मंदीप सिंह आउट। इसी के साथ आरसीबी को चौथा झटका भी लगा। राजस्थान पूरी तरह से मैच में हावी दिख रही है। आरसीबी- 87/4 (11)

    18:44 (IST)19 May 2018
    आरसीबी को लगा चौथा झटका

    गोपाल अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद डॉट। तीसरी बॉल पर मंदीप सिंह आउट। इसी के साथ आरसीबी को चौथा झटका भी लगा। राजस्थान पूरी तरह से मैच में हावी दिख रही है। आरसीबी- 87/4 (11)

    18:41 (IST)19 May 2018
    बैकफुट पर आरसीबी

    गोपाल अपने दूसरे ओवर में। पहली गेंद डॉट। अगली बॉल पर सिंगल। तीसरी गेंद पर पार्थिव पटेल आउट। क्रीज पर मोईन अली आ चुके हैं। अगली दो गेंदों पर सिंगल। लास्ट बॉल पर अली गोपाल के हाथों कैच। आरसीबी- 84/3 (9)

    18:15 (IST)19 May 2018
    पटेल-डीविलियर्स ने संभाला मोर्चा

    आरसीबी ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। डीविलियर्स 20, जबकि पार्थिव पटेल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी इस वक्त 9 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

    18:07 (IST)19 May 2018
    आरसीबी को लगा पहला झटका, कोहली आउट

    गौतम अपने दूसरे ओवर में। पहली चार गेंदों पर सिंगल। अगली गेंद पर कोहली बोल्ड। इसी के साथ आरसीबी को पहला झटका लग चुका है। मैदान पर डीविलियर्स आ चुके हैं। 

    17:58 (IST)19 May 2018
    गौतम की शानदार गेंदबाजी

    आरसीबी की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में पार्थिव पटेल और विराट कोहली सलामी जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। गेंद कृष्णप्पा गौतम के हाथों में। पहली तीन गेंदें डॉट। चौथी और पांचवीं बॉल पर एक-एक रन के लिए दौड़। लास्ट बॉल डॉट। आरसीबी- 2/0 (1)

    17:46 (IST)19 May 2018
    आरसीबी को मिला 165 रन का टारगेट

    राजस्थान ने आरसीबी को जीत के लिए 165 रन का टारगेट दिया है। पारी की शुरुआत करने वाले राहुल त्रिपाठी 80 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके ही दम टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर रखा है।

    17:30 (IST)19 May 2018
    त्रिपाठी ने संभाला मोर्चा

    राजस्थान ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। राहुल त्रिपाठी 78, जबकि हेनरिक्स क्लासेन 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इस वक्त 7.56 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

    17:20 (IST)19 May 2018
    आरसीबी ने कसा शिकंजा

    मोहम्मद सिराज अपना तीसरा ओवर डालते हुए। पहली दो गेंदें डॉट। अगली दो बॉल पर क्लासेन ने चौका जड़ा। इस ओवर से कुल 11 रन बने। राजस्थान- 124/3 (16)

    17:10 (IST)19 May 2018
    उमेश यादव ने झटके 2 विकेट

    उमेश यादव अपने आखिरी ओवर में। पहली ही गेंद पर रहाणे पगबाधा आउट। इसी के साथ राजस्थान को दूसरा झटका लग चुका है। अगली गेंद पर सैमसन गोल्ड डक का शिकार। इस सीजन उमेश यादव पांचवीं बार हैट्रिक चांस पर लेकिन इस बार भी चूके। मैदान पर क्लासेन आ चुके हैं। राजस्थान- 104/3 (14)

    16:53 (IST)19 May 2018
    त्रिपाठी-रहाणे ने टीम को संभाला

    मोहम्मद सिराज अपना दूसरा ओवर डालते हुए। पहली चार गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। अगली बॉल पर बाई के रूप में सिंगल। इस ओवर से कुल 6 रन आए। त्रिपाठी-रहाणे ने टीम को संभाल लिया है।  राजस्थान- 80/1 (11)

    16:41 (IST)19 May 2018
    उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी

    उमेश यादव अपने तीसरे ओवर में। पहली चार गेंदोें पर सिंगल। अगली बॉल पर त्रिपाठी ने चौका लगाया। लास्ट गेंद पर सिंगल। इस ओवर से कुल 9 रन बने। राजस्थान- 63/1 (9)

    16:34 (IST)19 May 2018
    बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौटे आर्चर, देखें वीडियो...

    16:32 (IST)19 May 2018
    राजस्थान ने पूरे किए 50 रन

    राजस्थान ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। राहुल त्रिपाठी 28, जबकि अजिंक्य रहाणे 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इस वक्त 7.14 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।

    16:22 (IST)19 May 2018
    राजस्थान दबाव में

    टिम साउदी का स्वागत रहाणे ने चौके के साथ किया। अगली गेंद पर सिंगल। तीसरी बॉल पर त्रिपाठी ने दो रनों के लिए दौड़ लगाई। अगली तीन गेंदों पर सिंगल। इस ओवर से कुल 10 रन बने। राजस्थान- 35/1 (5)

    16:13 (IST)19 May 2018
    राहुल त्रिपाठी ने लगाया मैच का पहला छक्का

    मोईन अली को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया है। पहली गेंद पर सिंगल। अगली बॉल पर रहाणे ने दो रन के लिए दौड़ लगाई। चौथी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का जड़ा। आखिरी दो बॉल डॉट। इस ओवर से 10 रन। राजस्थान- 12/1 (3)

    16:03 (IST)19 May 2018
    जोफ्रा आर्चर-राहुल त्रिपाठी ने की इनिंग शुरू

    राजस्थान की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में राहुल त्रिपाठी और जोफ्रा आर्चर मैदान पर आ चुके हैं। गेंद युजवेंद्र चहल के हाथों में। पहली ही बॉल पर डबल के साथ राहुल त्रिपाठी ने टीम का खाता खोला। अगली पांच गेंदें डॉट। राजस्थान- 2/0 (1)

    15:52 (IST)19 May 2018
    आरसीबी का नेट रनरेट बेहतरीन

    अब जबकि पांच टीमों के बीच प्लेआॅफ के दो स्थानों के लिए मुकाबला कड़ा हो गया है तब ये दोनों टीमें जीत दर्ज करने के अलावा अपने रन रेट में सुधार करने की कोशिश करेंगी। आरसीबी का रन रेट अच्छा है लेकिन रायल्स बड़ी जीत दर्ज करने पर ही अन्य प्रतिद्वंद्वियों के रन रेट के बराबर पहुंच पाएगा।

    15:50 (IST)19 May 2018
    प्लेइंग इलेवन

    राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, राहुल त्रिपाठी, बेन लॉफलिन ,जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौथम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी और अनुरीत सिंह।

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, सरफराज खान, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

    15:43 (IST)19 May 2018
    राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

    राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के लिए जीत दर्ज करना बेहद अहम होगा। हालांकि जीत इनकी प्लेऑफ की राह तय नहीं करेगी लेकिन ज्यादा अंतर से जीत नेट रनरेट को जरूर बढ़ा देगी।

    15:43 (IST)19 May 2018
    राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

    राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के लिए जीत दर्ज करना बेहद अहम होगा। हालांकि जीत इनकी प्लेऑफ की राह तय नहीं करेगी लेकिन ज्यादा अंतर से जीत नेट रनरेट को जरूर बढ़ा देगी।

    15:31 (IST)19 May 2018
    संजू सैमसन ने राजस्थान को बल्लेबाजी में उम्मीद

    रहाणे के अलावा संजू सैमसन , डी आर्सी शार्ट , राहुल त्रिपाठी और स्टुअर्ट बिन्नी से बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इन सभी को हालांकि उमेश यादव और टिम साउथी की अगुवाई वाले आक्रमण का सामना करना है जो अपनी तेजी से बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। यही नहीं आरसीबी के स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल की मौजूदगी से रायल्स के बल्लेबाजों के लिये काम आसान नहीं होगा।