आईपीएल के 11वें सीजन का आज आखिरी मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले खिताब की प्रबल दावेदार चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मानी जा रही है, धोनी की कप्तानी में टीम एक बार फिर खिताब के काफी करीब है। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस सीजन खेले गए तीनों मुकाबलों में वह सनराइजर्स हैदराबाद को हराने में कामयाब रही है। हालांकि, फाइनल मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। हैदराबाद की टीम चेन्नई को मात देकर खिताब पर अपना कब्जा जमा सकती है। मैच से पहले एक वैज्ञानिक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी करते हुए हैदराबाद को इस साल का विजेता बताया है। इसके पीछे की वजह जुपिटर प्लेनेट, प्लेनेट-X (2007 आरएच283) और प्लेनेट-Z (2008 एफसी76) के आस-पास होना है। इसके मुताबिक धोनी के मुकाबले विलियमसन का लक इस समय उनके साथ है और वह इस मैच को जीतकर अपनी टीम को दूसरी बार खिताब दिलाने का काम कर सकते हैं।

वानखेड़े स्टेडियम पर यह मुकाबला चेन्नई की बल्लेबाजी और सनराजइर्स की गेंदबाजी का होगा। तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश में जुटी चेन्नई 2016 की चैम्पियन सनराइजर्स से पहले क्वालीफायर मुकाबले के पांच दिन बाद खेलेगी। दोनों टीमें 22 मई को पहले क्वालीफायर में आमने सामने थी जिसमें 2010 और 2011 की चैम्पियन चेन्नई ने दो विकेट से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई थी। चेन्नई का नौ प्रयासों में यह सातवां फाइनल होगा।
सनराइजर्स को दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना उसी के मैदान ईडन गार्डंस पर करना पड़ा जिसमें उसने 13 रन से जीत दर्ज की। चेन्नई को दो मैचों के बीच चार दिन का ब्रेक मिला है जबकि सनराइजर्स को कोलकाता से आकर थकान को भुलाकर खेलना होगा। सनराइजर्स का सात दिन में यह तीसरा मैच है लिहाजा थकान का मसला होगा। वहीं वैज्ञानिक ज्योतिषी की बात सही होती है या नहीं इसका फैसला तो मैच के बाद ही होगा।


