इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में राजस्थान रॉयल्स को हरा केकेआर ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। इस सीजन कोलकाता की ओर से कप्तान दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। कार्तिक ने साल 2018 के 15 मैचों में 54.44 के एवरेज से 490 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 छक्कों और 48 चौकों की मदद से 2 अर्धशतक भी जमाए। उनके बाद दूसरे स्थान पर क्रिस लिन का नाम शुमार है, जिन्होंने 15 पारियों में 31.64 की औसत से 443 रन ठोके हैं।

हालांकि किसी एक सीजन में केकेआर की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो इसमें रॉबिन उथप्पा का नाम टॉप पर हैं, जिन्होंने 2014 में 660 रन बनाए थे। वहीं कार्तिक इस मामले में पांचवें पायदान पर हैं। इस मामले में गौतम गंभीर 2012, 2016 और 2017 में अव्वल रहे थे।

एक सीजन में केकेआर की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले:

660 रॉबिन उथप्पा (2014)
590 गौतम गंभीर (2012)
501 गौतम गंभीर (2016)
498 गौतम गंभीर (2017)
493 सौरव गांगुली (2008)
490 दिनेश कार्तिक (2018) *

Deepika Pallikal, Deepika Pallikal pics, Deepika Pallikal photos, Deepika Pallikal pictures, Deepika Pallikal husband, Dinesh Karthik, Dinesh Karthik wife, Dinesh Karthik pics, Dinesh Karthik photos, Dinesh Karthik wife pics, Dinesh Karthik wife photos, Indian Cricketer Dinesh Karthik, Dinesh Karthik Wife Deepika Pallikal, Dinesh Karthik Wife Deepika Pallikal pics, Bollywood Actress, Bollywood Actress looks, photo gallery

सीजन-11 में केकेआर की ओर से टॉप-5 बल्लेबाज:

490 दिनेश कार्तिक (15 मैच)
443 क्रिस लिन (15 मैच)
349 रॉबिन उथप्पा (15 मैच)
331 सुनील नारायण (15 मैच)
313 आंद्रे रसेल (15 मैच)

वहीं बात अगर केकेआर की गेंदबाजी की हो, तो सुनील नारायण टीम की ओर से इस सीजन सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे हैं। नारायण ने 15 पारियों में 342 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें वह कुल 443 रन देकर 16 विकेट झटक चुके हैं।

सीजन-11 में केकेआर की ओर से टॉप-5 गेंदबाज:

16 सुनील नारायण (15 मैच)
15 कुलदीप यादव (15 मैच)
13 पीयूष चावला (14 मैच)
13 आंद्रे रसेल (15 मैच)
10 प्रसिद्ध कृष्णा (6 मैच)

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता ने पिछले लगातार चार मैच जीते हैं इनमें क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 25 रन की जीत भी शामिल हैं। मुंबई से मिली 102 रन की करारी हार के बाद कोलकाता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है।

बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में उसने 51 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद आंद्रे रसेल के 25 गेंदों पर बनाए गए 49 रन की शानदार पारी के दम पर सात विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली। वहीं हैदराबाद की गेंदबाजी टूर्नामेंट में बेहद शानदार रही है और उसके पास गेंदबाजी में कई सारी विविधता है।