इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में 12 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 5 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। आरसीबी के लिए सबसे अधिक 72 रन एबी डिविलियर्स ने बनाया। वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी 70 रनों का योगदान दिया। वहीं दिल्ली की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक दो विकेट अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और उसे 16 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ (2) और जेसन रॉय (12) के रूप में दो झटके लग गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर के साथ ऋषभ पंत की 93 रन की साझेदारी हुई, जिसने दिल्ली को संकट से उबारा। ऋषभ पंत ने दिल्ली का एक बार फिर साथ दिया और 34 गेंदों में 61 रन की पारी खेली।
इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा को पहली बार आईपीएल में मौका मिला, जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया। अभिषेक ने 19 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए, जिसके बूते दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। मोइन अली और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली।
