दिल्ली के खिलाफ होने वाले अहम मुकाहबले से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों के साथ पार्टी की। ये पार्टी दिल्ली में विराट कोहली ने अपने रेस्टोरेंट नुएवा में दी। दिल्ली विराट का होम टाउन है और आरसीबी को अपना अगला मैच भी यहीं खेलना है। विराट कोहली की टीम आरसीबी का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। आरसीबी अपना 11वां मैच दिल्ली के खिलाफ शनिवार को खेलेगी। इस मुकाबले से पहले गुरुवार को सभी खिलाड़ी रिलैक्स मूड में नजर आए। विराट कोहली के साथ एबी डिविलियर्स, युजेंद्र चहल, उमेश यादव, टिम साउथी, मोईन अली, मोहम्मद सिराज और गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा भी नजर आए। विराट कोहली ने खिलाड़ियों के साथ रेस्टोरेंट में जमकर मस्ती की। डिनर के बाद खिलाड़ियों ने डांस भी किया। पार्टी के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं।
आरसीबी को प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही उसे बेहतर रन रेट का भी ख्याल रखना होगा। यहां से एक हार आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है। आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई भी खिलाड़ी बल्ले से रन बनाने में सफल नहीं रहा है। पार्थिव पटेल और मनन वोहरा एक बार फिर पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। वहीं मिडल ऑर्डर में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स के अलावा मोइन अली और मनदीप सिंह को भी बेहतर खेल दिखाना होगा।
The RCB boys sure know how to have Fun! #RCBAtNUEVA @RCBTweets @imVkohli @ABdeVilliers17 @yuzi_chahal @nueva_world @mohammadsiraj #AshishNehra @y_umesh @chriswoakes @shammibatra24 #ROYALCHALLENGERSBANGALORE pic.twitter.com/iumiEruC9e
— Nueva (@nueva_world) May 10, 2018
#ViratKohli with Fans at Nueva pic.twitter.com/yMHm5wsjBa
— Virushka Updates (@VirushkaUpdate_ May 10, 2018
#ViratKohli & #RCB at Nueva pic.twitter.com/JEJjSsYU1V
— Virushka Updates (@VirushkaUpdate_) May 10, 2018
आरसीबी की टीम इससे पहले टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के घर बिरयानी पार्टी करने पहुंचे थे। हैदराबाद में होने वाले मैच से पहले विराट एंड कंपनी को सिराज के घर पार्टी करते देखा गया था। मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर विराट की तस्वीर शेयर कर समय निकाल उनके घर आने के लिए धन्यवाद भी कहा।
