आईपीएल सीजन-11 में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 26 अप्रैल को मैच खेला गया। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम 19.2 ओवरो में 119 रन पर ऑल ऑउट हो गई। पंजाब की ओर से क्रिस गेल और केएल राहुल के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत शुरुआत दी। केएल राहुल के आउट होने के बाद पंजाब की पारी संभल नहीं पाई और लगातार विकेटों का पतन जारी रहा। एक वक्त में एकतरफा मुकाबला जीत रही पंजाब की टीम ने हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके।
हैदराबाद को कप्तान केन विलियमसन के रूप में मैच की चौथी ही गेंद पर पहला झटका लगा। विलियमसन बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं शिखर धवन (11) और ऋद्धिमान साहा (6) भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद मनीष पांडे और शाकिब अल हसन (28) के बीच 52 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाला। हालांकि मनीष पांडे ने 51 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से अंकित राजपूत ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा मुजीब उर रहमान को 1 सफलता हाथ लगी। (SRH vs KXIP IPL Full Scorecard)
आखिरी गेंदी की दूसरी गेंद पर आउट हुए अंकित राजपूत। पंजाब 13 रनों से हारा। आखिरी विकेट बेसिल थंपी के खाते में। बेसिल थंपी की दूसरी गेंद पर अंकित राजपूत क्लीन बोल्ड हो गए।
19 वां ओवर सिद्धार्थ कौल के हाथ में। मुजीब क्रीज पर। पहली दो गेंदों पर सिंगल। तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश लेकिन फिल्डर मौजूद। एक रन मिलेंगे। चौथी गेंद पर सिंगल। पांचवी गेंद पर अंकित राजपूत ने लगाया चौका। आखिरी गेंद डॉट। पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदों में 15 रन की जरूरत। आखिरी ओवर में बेसिल के हाथ में।
कप्तान आश्विन 4 रन बनाकर कैच आउट हो गए। उनका कैच केन विलियम्सन ने लिया। विकेट राशिद खान के खाते में।
17 वां ओवर लेकर आए हैं सिद्धार्थ कौल। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। पंजाब को 23 गेदों में 36 रनों की जरूरत। दूसरी गेंद पर स्रां ने एक रन लिया। आश्विन क्रीज पर। आश्विन ने तीसरी गेंद पर एक रन लिया। चौथी गेंद डॉट। पांचवी गेंद पर रन लेने चक्कर में रन आउट हुए स्रां। पंजाब का आठवां विकेट गिरा। नए बल्लेबाज अंकित राजपूत का कैच छूटा। 17 ओवर की समाप्ति पर पंजाब 100 रन 8 विकेट के नुकसान पर।
संदीप नायर ने एंड्र्यू टाइ को एलबीडब्ल्यू किया। टाई ने 2 गेदों पर 4 रन बनाए। इससे पहले उनके हवाई शॉट पर उन्हें जीवनदान मिल चुका था। पंजाब का यह सातवां विकेट था। दूसरे छोर पर आश्विन टिके हैं। अगले बल्लेबाज के रूप में स्रां क्रीज पर हैं।
संदीप के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर मनोज तिवारी का कैच विलियम्सन ने लपका। पंजाब का 6ठा विकेट गिरा। एंड्र्यू टाई नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर हैं। लगातार गिरते विकेटों की वजह से पंजाब मुश्किल में।
15 वें ओवर की पहली ही गेंद पर एरॉन फिंच ने शानदार छक्का लगाया। दूसरी गेंद पर शाकिब की गेंद को बाउंड्री के पार भेजने के चक्कर में फिंच मनीष पांडे को कैच थमा बैठे। अब क्रीज पर पंजाब के कप्तान आश्विन आए हैं। आश्विन पर तिवारी के साथ मिलकर पंजाब को मैच में वापस लाने की जिम्मेदारी होगी। पंजाब को जीत के लिए 30 गेंदों पर 43 रन की जरूरत है। पंजाब का स्कोर 91/5 (15)
राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए करूण नायर। पंजाब का चौथा विकेट गिरा। पंजाब का स्कोर 14 ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट खोकर 82 रन
13वें ओवर की पहली ही गेंद पर शाकिब ने मयंक अग्रवाल को कैच आउट करा दिया। 12 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मयंक मनीष पांडे को कैच थमा बैठे।क्रिस गेल और केएल राहुल के आउट होने के बाद पंजाब की पारी अभी संभल ही रही थी कि मयंक अग्रवाल का विकेट गिर गया। क्रीज पर अब एरॉन फिंच आए हैं। पंजाब को जीत के लिए 42 बॉल पर 53 रन की जरूरत है।
11वां ओवर कौल के हाथ में। पहली गेंद पर दो रन लिया। मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं। पंचवी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने हवाई शॉट लगाया लेकिन फिल्डर न मौजूद होने की वजह से आउट होने से बचे। मयंक और करूण ने लगातार दो झटकों केबाद पंजाब की पारी को संभाल लिया है। 11 ओवर की समाप्ति पर पंजाब ने 2 विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं।
9वें ओवर में गेंद थंपी के हाथ में। ओवर की दूसरी ही गेंद पर क्रिस गेल कैच आउट हो गए। उन्होंने 22 गेंदो में 23 बनाए। पंजाब के लिए क्रिस गेल का पवेलियन लौटना बड़ा झटका है। करूण नायर नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर हैं। 9वां ओवर समाप्त होने पर पंजाब का स्कोर 61 रन दो विकेट के नुकसान पर।
किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा। 8वें ओवर की पांचवी गेंद पर राशिद खान ने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया। राहुल ने 26 गेंद पर 32 रन बनाए। क्रीज के दूसरे छोर पर क्रिस गेल मौजूद हैं। मयंक अग्रवाल नए बल्लेबाज के रूप में आए हैं। पंजाब- 55/1 (8)
बेसिल थंपी को हैदराबाद ने चौथे गेंदबाज के रूप में लगा दिया है। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद डॉट। तीसरी गेंद पर गेल ने छक्का लगाया। ये सीजन का उनका 23वां छक्का है। दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। चौथी और पांचवीं गेंद पर सिंगल। पंजाब- 53/0 (7)
संदीप शर्मा अपने तीसरे ओवर में। पहली दो बॉल पर कोई रन नहीं। तीसरी गेंद पर राहुल ने डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चौका लगाया। चौथी बॉल पर कोई रन नहीं। इस ओवर से महज 5 रन बने हैं। गेल काफी धीमी शुरआत करते दिख रहे हैं। पंजाब- 35/0 (5)
संदीप शर्मा अपने दूसरे ओवर के साथ। पहली दो गेंदें डॉट। तीसरी बॉल पर राहुल ने सिंगल निकाला। चौथी गेंद पर गेल ने एक रन के लिए दौड़ लगाई। अगली दोनों गेंदों से भी एक-एक रन मिले। इस ओवर से कुल 4 रन। संदीप बेहद कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। पंजाब- 14/0 (3)
पंजाब की ओर से क्रिस गेल और केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर आ चुके हैं। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा पहला ओवर डालते हुए। पहली दो गेंदें डॉट। तीसरी बॉल पर राहुल ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। क्रिस गेल स्ट्राइक पर आ चुके हैं। अगली दो गेंदों पर गेल कोई रन नहीं बना सके। लास्ट पर सिंगल। पंजाब- 2/0 (1)
अंकित राजपूत पारी का अंतिम ओवर डालते हुए। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर कोई रन नहीं। तीसरी बॉल पर बाई के रूप में सिंगल।चौथी गेंद यॉर्कर और मनीष पांडे बोल्ड। पांडे 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैदराबाद को पांचवां झटका। मोहम्मद नबी क्रीज पर आए और पहली ही बॉल पर चौका। लास्ट बॉल पर नबी कैच और अंकित राजपूत को पांचवीं सफलता। हैदराबाद ने पंजाब को जीत के लिए 133 रन का टारगेट दिया।
अश्विन अपने आखिरी ओवर में। पहली बॉल पर पठान ने कट लगाया। ओवरथ्रो और 2 रन। तीसरी गेंद पर पठान ने मिड विकेट की दिशा में शॉट खेला और कैच ड्राप, छक्का। अगली दो गेंदों पर पठान ने डबल निकाला। इस ओवर से 13 रन। हैदराबाद- 117/4 (18)
मुजीब अपने स्पेल के अंतिम ओवर में। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। दूसरी बॉल पर पठान ने दो रनों के लिए दौड़ लगाई। अगली चार गेंदों पर पठान कोई रन टीम के लिए नहीं जुटा सके। इस ओवर से महज 2 ही रन बने। हैदराबाद- 99/4 (16)
मुजीब उर रहमान अपने तीसरे ओवर में. पहली तीन गेंदों पर सिंगल। चौथी बॉल पर शाकिब, मयंक अग्रवाल के हाथों कैच। शाकिब 28 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद को चौथा झटका लगा। मैदान पर यूसुफ पठान आ चुके हैं। अगली डिलीवरी वाइड। पांचवीं गेंद पर पठान ने लेट कट करते हुए सिंगल निकाला। हैदराबाद- 83/4 (14)
मुजीब उर रहमान अपने दूसरे ओवर के साथ। पहली बॉल डॉट। अगली दो गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। चौथी बॉल पर कोई रन नहीं। पांचवीं गेंद पर पांडे ने डबल लिया। इस कसे हुए ओवर से महज 5 रन बने। हैदराबाद- 67/3 (12)
हैदराबाद ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। मनीष पांडे 17, जबकि शाकिब अल हसन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इस वक्त 5.7 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। हैदराबाद को वापसी के लिए तेजी से रन बनाने की दरकार है।
मनोज तिवारी को गेंदबाजी पर लगा दिया गया है। पहली दो बॉल पर सिंगल। तिवारी का एक्शन बेहद अजीब नजर आ रहा है। तीसरी गेंद पर पांडे ने सिंगल लिया। अगली डिलीवरी वाइड, जिसपर तीन रन बने। इस ओवर से 10 रन टीम के खाते में। हैदराबाद- 50/3 (8)
बरिंदर सरन अपने तीसरे ओवर के साथ। अगली गेंद पर शाकिब का कैच पकड़ा गया मगर ये नो-बॉल करार। फ्री हिट पर शाकिब ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में चौका लगाया। चौथी बॉल पर डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में चौका। इस ओवर से कुल 10 रन। हैदराबाद- 37/3 (6)
बरिंदर सरन अपने दूसरे ओवर में। पहली दो गेंदें डॉट। अगली बॉल को साहा ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेल सिंगल निकाला। चौथी गेंद पर पांडे ने डीप मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया।लास्ट गेंद पर अश्विन ने मनीष पांडे का आसान सा कैच टपकाया। हैदराबाद- 23/2 (4)
बरिंदर सरन को दूसरे गेंदबाज के रूप में लगा दिया गया है। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर धवन ने डबल लिया। तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर धवन ने चौका जड़ा। अगली गेंद पर लेग बाई के रूप में सिंगल। लास्ट गेंद पर साहा ने फाइन लेग की दिशा में चौका लगाया। हैदराबाद- 12/1 (2)
हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन और केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। अंकित राजपूत के हाथों में गेंद। पहली बॉल पर शिखर ने सिंगल के साथ टीम का खाता खोला। अगली दो गेंदें डॉट। चौथी बॉल पर विलियसन हुक करने की कोशिश में अश्विन के हाथों कैच। हैदराबाद को पहला झटका लगा चुका है। मैदान पर बल्लेबाजी के लिए ऋद्धिमान साहा आ चुके हैं। अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। हैदराबाद- 1/1 (1)
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मुजीब उर रहमान, बरिंदर शरण, एंड्रयू टाई।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, बासिल थम्पी, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी।
वेस्टइंडीज के लोकप्रिय क्रिकेटर क्रिस गेल को भी सेक्स स्कैंडल से जुड़े आरोपों का सामना करना पड़ा है। गेल को साल 2012 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के एक होटल में तीन ब्रिटिश महिलाओं के साथ पाया गया था। यहां क्लिक कर जानिए सेक्स स्कैंडल में कौन-कौन से क्रिकेटर्स फंस चुके हैं।
मोहाली में दोनों टीमों के बीच पहले चरण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने 15 रन से जीत दर्ज की थी। मोहाली में हुए उस मैच में क्रिस गेल ने सिर्फ 63 गेंद में 104 रन की तूफानी पारी खेली थी। वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज मौजूदा सत्र में बेहतरीन फार्म में है और एक शतक तथा दो अर्धशतक जड़ चुका है। गेल से पंजाब को इस मुकाबले में भी खासा उम्मीदें हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार और युवराज सिंह नहीं खेल रहे हैं। पिच पर दरारें दिख रही हैं। इस सीजन हैदराबाद पहले भी पंजाब से हार चुका है। हैदराबाद अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद 26 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग में फॉर्म में चल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच की शिकस्त का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। सनराइजर्स की टीम संतुलित है जिसमें कप्तान केन विलियमसन 259 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर हैं। कौल टूर्नामेंट में अब तक नौ विकेट हासिल कर चुके हैं।