Rajasthan Royals vs Gujarat Titans IPL 2022 Final Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट हराकर खिताब अपने नाम किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन ही बना पाई। गुजरात की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं। टीम ने बहुच जल्द दो विकेट खो दिए। ऋद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड बहुत जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को संभाला। गिल एक छोर से क्रीज पर डटे रहे और डेविड मिलर के साथ मिलकर गुजरात को खिताब जिताया। उन्होंने 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर जीत दिलाई। ऑरेंज कैप जोस बटलर और पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के नाम हुआ।
इससे पहले राजस्थान के बल्लेबाजी के दौरान गुजरात टाइटंस की ओर से हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। यह उनके आईपीएल करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। उनके अलावा रविश्रीनिवासन साईकिशोर ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, राशिद खान ने 18, शमी ने 33 और यश दयाल ने 18 रन देकर एक-एक विकेट लिए। शमी ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग का विकेट लिया। उन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी पहली गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का विकेट लिया था।
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।
Indian Premier League, 2022
Gujarat Titans
133/3 (18.1)
Rajasthan Royals
130/9 (20.0)
Match Ended ( Day – Final )
Gujarat Titans beat Rajasthan Royals by 7 wickets
IPL 2022 Final Rajasthan Royals vs Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में चैंपियन की तरह खेली और खिताब पर कब्जा जमाया। ऑरेंज कैप जोस बटलर और पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के नाम रहा।
शुभमन गिल ने 19 वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर मैच खत्म किया। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले ही सत्र में खिताब अपने नाम किया।
गुजरात जीत के करीब। टीम को दो ओवर में 4 रनों की जरूरत। शुभमन गिल 39 और डेविड मिलर 32 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात का स्कोर 15 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन। जीत के लिए 30 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत। शुभमन गिल 33 और डेविड मिलर 9 रन बनाकर क्रीज पर।
युजवेंद्र चहल ने राजस्थान को बहुत जरूरी विकेट दिलाई। हार्दिक पांड्या को 34 रन पर आउट। गुजरात का स्कोर 13.2 ओवर में 3 विकेट पर 86 रन। शुभमन गिल 31 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात की टीम फाइनल मुकाबले में पूरी तरह से हावी दिखाई दे रही है। हार्दिक पांड्या गेंद के बाद बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं। टीम का स्कोर 13 ओवर में 2 विकेट पर 84 रन। जीत के लिए 42 गेंदों पर 47 रनों की जरूरत।
गुजरात का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन। जीत के लिए 60 गेंदों पर 77 रनों की जरूरत। शुभमन गिल 25 और हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट पर 38 रन। जीत के लिए 72 गेंदों पर 93 रनों की जरूरत। शुभमन गिल 14 और हार्दिक पांड्या 4 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट पर 31 रन। जीत के लिए 14 ओवर में 100 रनों की जरूरत। शुभमन गिल 10 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर क्रीज पर। युजवेंद्र चहल ने पहले ओवर में 6 रन दिए।
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अबतक गेंदबाजों के नाम रहा है। राजस्थान के बाज गुजरात के बल्लेबाज जूझते दिखाई दे रहे हैं।
गुजरात को लगा दूसरा झटका। ट्रेंट बोल्ट ने मैथ्यू वेड को 8 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 4.3 ओवर में 2 विकेट पर 23 रन। जीत के लिए 93 गेंदों पर 108 रनों की जरूरत।
गुजरात की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में टीम को झटका लग गया। ऋद्धिमान साहा को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। उन्होंने 5 रन बनाए। टीम का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट पर 16 रन। मैथ्यू वेड 2 ओर शुभमन गिल 4 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात टाइटंस के बॉलर्स ने आज बेहतरीन लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने राजस्थान को एक छोटे से स्कोर पर रोक दिया है। इस गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई हार्दिक पंड्या ने की और तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। अगर राजस्थान की टीम इस मैच को जीतना चाहती है तो उन्हें भी कुछ कमाल करना होगा।
राजस्थान को लगा छठा झटका। रविचंद्रन अश्विन को 6 रन पर रविश्रनिवासन साईकिशोर ने आउट किया। टीम का स्कोर 15.5 ओवर में 6 विकेट पर 98 रन।
राजस्थान की टीम में संकट में दिखाई दे रही है। टीम को हार्दिक पांड्या ने शिरमोन हेटमायर को आउट करके पांचवां झटका। टीम का स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट पर 94 रन। रविचंद्रन अश्विन 4 रन बनाकर क्रीज पर
राजस्थान का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट पर 84 रन। शिरमोन हेटमायर 2 और रविचंद्रन अश्विन 3 रन बनाकर क्रीज पर। राशिद ने अपने ओवर में सिर्फ 2 रन दिए।
हार्दिक पांड्या ने जोस बटलर को आउट करके राजस्थान को बड़ा झटका दिया। टीम का स्कोर 12.3 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन।
राशिद खान 12वां ओवर लेकर आए। देवदत्त पडिक्कल ने उनकी पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला। हालांकि, पांचवीं गेंद पर वह मोहम्मद शमी को कैच थमा बैठे। वह 10 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राशिद खान की यह गुगली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर की गुड लेंथ थी। पडिक्कल को रूम मिला तो वह कट के लिए गए, लेकिन लेकिन गेंद को नीचे नहीं रख पाए और बैकवर्ड पॉइंट पर आसान कैच शमी ने पकड़ लिया। राशिद की जगह शिमरान हेटमेयर आए हैं।
11 ओवर का खेल हो चुका है। राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन है। जोस बटलर के 32 गेंद में 37 और देवदत्त पडिक्कल 7 गेंदें खेल चुके हैं, लेकिन अब तक खाता नहीं खोल पाए हैं। दोनों के बीच 17 गेंद में 16 रन की साझेदारी हो चुकी है।
राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन को 14 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन। जोस बटलर 23 रन बनाकर क्रीज पर।
राजस्थान ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए। जोस बटलर 22 और संजू सैमसन 14 रन बनाकर क्रीज पर। राशिद खान ने अपने ओवर में सिर्फ 5 रन दिए।
राजस्थान ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए। जोस बटलर 11 और संजू सैमसन 11 रन बनाकर क्रीज पर। राशिद ने अपने पहले ओवर में 8 रन दिए।
राजस्थान को लगा पहला झटका। यश दयाल ने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 22 रन बनाए। टीम का स्कोर 4 ओवर में 31 रन 1 विकेट के नुकसान पर। ओवर में 10 रन बने और एक विकेट गिरा।
राजस्थान का स्कोर 3 ओवर में बगैर विकेट के 21 रन। यशस्वी जायसवाल ने चौका और छक्का लगाकर खुद पर से दबाव हटाया। वह 13 और जोस बटलर 7 रन बनाकर क्रीज पर।
राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दबाव में दिख रहे हैं। वह अबतक 6 गेंद खेल चुके हैं और खाता नहीं खोल पाए हैं। वहीं बटलर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर क्रीज पर। गुजरात के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की। टीम का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 2 रन।
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुजरात की टीम में एक बादलव हुआ है। अल्जारी जोसेफ की जगह लॉकी फर्ग्युसन को मौका मिला।
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के पास पहले ही सीजन में खिताब जीतने का मौका है। वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम के पास दूसरी बार।
IPL 2022 Final Rajasthan Royals vs Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मैचों में जीत हासिल की, जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2008 के बाद से राजस्थान रॉयल्स का यह सबसे अच्छा सीजन रहा है। दोनों टीमों की बल्लेबाजी ताकतवर है ऐसे में मुकाबला टक्कर का होगा। हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर में 7 विकेट से जीत दर्ज की। फाइनल में उनका सामना इसी टीम से होगा।
संजू सैमसन की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में शानदार एंट्री की। रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ उनकी 7 विकेट की जीत एक आश्वस्त करने वाली थी। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक छोटे स्कोर पर सीमित करने के लिए अच्छी गेंदबाजी की और शानदार तरीके से इसका पीछा किया। 2008 के बाद टीम पहली बार आईपीएल का फाइनल खेलेगी। पूर्व चैंपियन अपनी दूसरी खिताब जीतना चाहेंग। वे इस सीजन के दोनों मैचों में गुजरात टाइटंस से हारे हैं।
