IPL 2018, RR vs RCB: कोलकाता नाइटराइडर्स को अगर आईपीएल-11 के प्लेआॅफ में अपनी जगह सुरक्षित करनी है तो उसे 19 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीजान लगानी होगी। सनराइजर्स के अभी 13 मैचों में नौ जीत से 18 अंक हैं और उसकी टीम पहले ही प्लेआॅफ में जगह बना चुकी है। सनराइजर्स को पिछले मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उसकी टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और केकेआर को उसके खिलाफ थोड़ी सी भी ढील महंगी पड़ सकती है।
दो बार के चैंपियन केकेआर अभी 13 मैचों में सात जीत से तीसरे स्थान पर है। अगर वह कल जीत दर्ज कर लेता है तो फिर उसकी प्लेआॅफ में जगह पक्की हो जाएगी। गेंदबाजी अभी तक सनराइजर्स का सबसे मजबूत पक्ष रहा है लेकिन आरसीबी के खिलाफ यह उसका कमजोर पक्ष साबित हुआ। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से पहले अब अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी।
IPL 2018 Live Cricket Score, IPL Live Streaming, SRH vs KKR Live Score Updates:
मैच का लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3, Star Sports HD, Star Sports हिंदी और Star Sports अंग्रेजी पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी।
IPL 2018 Live Cricket Score, IPL Live Streaming, SRH vs KKR :
-कोलकाता की टीम जीत के बेहद करीब है। टीम को 2 ओवर में 10 रनों की जरूरत है।
-कार्लोस ब्राथवेट गेंदबाजी करने आए हैं। पहली दो गेंदों पर दो रन। तीसरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा 45 रन बनाकर कैच आउट हुए। कार्तिक ने चौथे गेंद पर चौका लगाया। केकेआर- 155/3 (17)
-क्रिस लिन के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक संभलकर खेल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार की पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर छक्का। केकेआर- 132/2 (15)
-शाकिब अल-हसन की पहली गेंद पर एक रन।तीसरी गेंद पर उथप्पा ने छक्का लगाया। अगली गेंद पर चौका। पांचवी गेंद पर एक रन। केकेआर- 113/1 (12)
-शाकिब अल-हसन की पहली गेंद पर एक रन। अगली तीन गेंदों से तीन रन आए। पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं। इस ओवर से आए 5 रन। केकेआर- 90/1 (10)
-कार्लोस ब्रैथवेट की दूसरी गेंद पर लिन ने जोरदार छक्का लगाया। लिन एक तरफ तेजी से रन बना रहे हैं तो वहीं उथप्पा पारी को संभालने का काम कर रहे हैं। केकेआर- 80/1 (8)
-पहले पांच ओवर में केकेआर ने एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। सिद्धार्थ कौल पावर प्ले का आखिरी ओवर लेकर आए हैं। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका। केकेआर- 66/1 (6)
-सिद्धार्थ कौल केकेआर की पारी का तीसरा ओवर डालते हुए। पहली बॉल डॉट। दूसरी गेंद पर लिन ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया। इस ओवर से कुल 10 रन बने। केकेआर- 41/0 (3)
-हैदराबाद ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। मनीष पांडे 14, जबकि यूसफ पठान 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इस वक्त 9.12 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
–हैदराबाद ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं। मनीष पांडे 4, जबकि शिखर धवन 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इस वक्त 9.85 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
-पीयूष चावला अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर धवन ने सिंगल लिया। अगली गेंद पर धवन ने दो रन के लिए दौड़ लगाई। चौथी बॉल पर विलियमसन ने सिंगल निकाला। स्ट्राइक धवन के पास। अगली बॉल पर धवन ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए सिंगल निकाला। हैदराबाद- 92/1 (10)
-सियर्ल्स को गेंदबाजी पर लगा दिया गया है। पहली बॉल डॉट। दूसरी गेंद पर गोस्वामी ने डबल लिया। अगली चार गेंदों पर सिंगल। इस ओवर से कुल 6 रन। हैदराबाद- 76/0 (8)
-हैदराबाद ने 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 60 रन बना लिए हैं। श्रीवत्स गोस्वामी 25, जबकि शिखर धवन 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इस वक्त 10 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
-सुनील नारायण को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद डॉट। तीसरी कैरम बॉल, डॉट। इस ओवर से कुल चार रन बने। हैदराबाद- 40/0 (4)
