चेन्नई सपरकिंग्स (CSK) के पूर्व ऑलराउंडर सैम करन, विल जैक्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के ऑलराउंडर सुनील नरेन की शानदार बल्लेबाजी के मदद से टी-20 ब्लास्ट में सरे ने हेम्पशायर के खिलाफ 4 विकेट पर 228 रन बनाए। टीम ने इस मैच को 72 रनों से जीत हासिल की। करन (38 गेंदों पर 69 रन ) ने विल जैक्स (36 गेंदों पर 64 रन) की मदद से 11.1 ओवर में 131 रनों की साझेदारी की। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और पांच छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 181.58 का रहा। करन ने आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया था।
करन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन आए और उन्होंने 23 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। उन्होंने 226.09 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सरे के लिए लॉरी इवांस 25 और मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड ने 7 गेंदों पर 12 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाज नाबाद रहे। जेसन रॉय 1 रन बनाकर आउट हुए।
जेम्स फुल्लर ने 34 गेंदों पर 43 रन बनाए- 229 रनों के लक्ष्य के जवाब में हेम्पशायर की टीम 18.5 ओवर में 156 रनों पर ऑल आउट हो गई। जेम्स फुल्लर ने 34 गेंदों पर 43 रन बनाए। इसके अलावा मैकडरमोट ने 12 गेंदों पर 29 और टॉम प्रेस्ट ने 13 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका।
बेन मैकडरमोट और टॉम प्रेस्ट की साझेदारी- टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। उसे पहली ओवर की दूसरी गेंद पर ही झटका लगा गया। इसके बाद बेन मैकडरमोट और टॉम प्रेस्ट ने कुछ समय के लिए हेम्पशायर की उम्मीदें जगाईं। दोनों ने 23 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी की। दोनों के सैम करन ने पवेलियन भेजा। जेम्स फुल्लर को भी उन्होंने आउट किया।
गेंदबाजी में भी सैम करन ने शानदार प्रदर्शन किया- सरे के लिए बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी सैम करन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा रीस टॉपले वे 40 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं डेनियल वोरल, सुनील नरेन और क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिया।